
Amjad Khan Cried On Sanjeev Kumar Death: ‘गब्बर सिंह’ और ठाकुर ये दोनों ही हिंदी सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से हैं. ये दोनों किरदार ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ के हैं. गब्बर के रोल में अभिनेता अमजद खान नजर आए थे, जबकि ठाकुर का रोल संजीव कुमार ने निभाया था. फिल्म में दोनों एक दूसरे के खिलाफ नजर आए थे. लेकिन, जब संजीव कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कहा था तब अमजद खान फूट फूटकर बच्चों की तरह रो पड़े थे.
अमजद खान और संजीव कुमार ये दोनों ही दिग्गज कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं. दोनों में से पहले संजीव कुमार ने दुनिया छोड़ी थी. संजीव कुमार का निधन बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा झटका था. दिग्गज अभिनेता ने सिर्फ 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. जब अमजद खान को ये बुरी खबर मिली थी तो वो पूरी तरह से टूट गए थे.
अमजद ने पत्नी को भेजा था संजीव के घर
संजीव कुमार का जन्म 9 जुलाई 1938 को गुजरात के सूरत में हुआ था, जबकि उनका निधन 6 नवंबर 1985 को मुंबई में हो गया था. 47 की उम्र में उन्होंने हार्ट अटैक के चलते दुनिया छोड़ दी थी. जब अमजद खान को संजीव कुमार के निधन की खबर मिली थी उस वक्त वो अभिनेता दिनेश हिंगू के साथ मस्कट में थे. उन्होंने अपनी पत्नी शैला खान को फोन करके संजीव कुमार के घर जाने के लिए कहा था.
फोन पर बच्चों की तरह रोए अमजद
शैला खान ने बताया था कि जब वो संजीव कुमार के घर पहुंची थीं तो एक्टर के घर के बाहर बहुत भीड़ लगी हुई थी. इसके बाद शैला ने फोन पर अमजद को सब कुछ बता दिया. उस वक्त अमजद खान अपने आंसूओं पर काबू नहीं रख पाए थे. फोन पर ही वो खूब रोए थे. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वो अपने दोस्त को खो चुके हैं.
7 साल बाद अमजद का भी हो गया निधन
संजीव कुमार के जाने के 7 साल बाद अमजद खान ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था. अमजद के निधन का कारण भी हार्ट अटैक था. उनका निधन 27 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था. तब एक्टर की उम्र सिर्फ 51 साल थी.
