
Shah Rukh Khan Fan Meet: बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर उन्होंने मुंबई में एक प्राइवेट फैन-मीट ऑर्गेनाइज किया, जहां उनके चाहने वाले इकट्ठे हुए थे. फैंस ने उन्हें देखने के लिए उम्दा उत्साह दिखाया, लेकिन ओरिजनल रूप से जो बालकनी में झलक देने का वादा किया गया था, वो पूरी नहीं हो पाया. शाहरुख ने फैन मीट का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
शाहरुख खान ने पहले अपना बर्थडे अलीबाग स्थित अपने फार्म हाउस पर मनाया, जिसमें उनके करीबी इंडस्ट्री के दोस्त शामिल हुए थे. हालांकि, इस दौरान सुबह से ही मन्नत के सामने उनके फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई थी. लेकिन, शाम में शाहरुख ने पोस्ट करके बताया कि वो इस बार बालकनी से लोगों को अपनी झलक नहीं दे सकते हैं. लेकिन, इसके अलावा उन्होंने इस दिन फैंस के साथ एक प्राइवेट इवेंट में हिस्सा लिया.
लोगों को शुक्रिया अदा किया
एक्टर ने खुद के सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमेशा की तरह मेरा जन्मदिन खास बनाने के लिए आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं दिल से आभारी हूं, जिनसे आज मुलाकात नहीं हो पाई, उनसे जल्द ही थिएटर में या अगले जन्मदिन पर जरूर मिलूंगा, आप सबको बहुत सारा प्यार. लोगों ने इस वीडियो पर काफी प्यार लुटाया है. हालांकि, मन्नत के पास खड़े लोगों को निराश होकर घर जाना पड़ा है.
Thank you for making my birthday special as always. Full of gratitude and those of you I couldnt meet, I will see you soon. In the theatres and at the next birthday. Love u pic.twitter.com/81azuPsmwi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2025
शाहरुख ने लोगों से मांगी माफी
दरअसल, शाहरुख ने पोस्ट के जरिए बताया कि सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से उन्हें बाहर न निकलने को कहा गया है. इसके साथ ही एक्टर ने लोगों से माफी भी मांगी है और साथ में दुख भी जाहिर किया है. उन्होंने बताया है ति वो खुद बहुत समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. फैन मीट की बात करें, तो शाहरुख के शेयर किए गए वीडियो में लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है.
