
Ayushmann Khurrana Film: अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने वाले मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने फैंस का मनोरंजन फिल्म ‘थामा’ से कर रहे हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ये हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है. इसके जरिए पहली बार आयुष्मान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है. टिकट खिड़की पर फिल्म अच्छी कमाई करती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि इसे आयुष्मान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की रेस में शमिल होने के लिए अभी ऐसा ही प्रदर्शन टिकट खिड़की पर लगातार दिखाना होगा.
आयुष्याम खुराना ने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज साल 2012 में फिल्म ‘विकी डोनर’ के जरिए किया था. तब से अब तक वो कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. इस आर्टिकल में आज हम आपको एक्टर के 13 साल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म के बारे में बता रहे हैं. इसने चुटकी भर बजट में छप्परफाड़ कमाई करके सभी को हैरान कर दिया था.
आयुष्मान खुराना की सबसे कमाऊ फिल्म
आयुष्मान खुराना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम है ‘अंधाधुन’. ये पिक्चर 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी. इसमें आयुष्मान के साथ 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू के अलावा राधिका आप्टे भी नजर आई थीं. अंधाधुन में आयुष्मान ने नेत्रहीन पियानो प्लेयर का किरदार निभाया था.
आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका की फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया था. इस पिक्चर को महज 17 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. भारत में तो इसने सिर्फ 74.3 करोड़ बटोरे थे, लेकिन वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 440 करोड़ रुपये हुआ था. फिल्म को चीन से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. 300 करोड़ रुपये से ज्यादा तो इसने सिर्फ चीन से ही बटोरे थे.
थामा ने अब तक कितने करोड़ बटोरे?
थामा 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी नजर आ रहे हैं. आदित्य सरपोतदर के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर का बजट करीब 140 करोड़ रुपये है. थामा ने अब तक 11 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसका कलेक्शन लगातार नीचे गिर रहा है. 24 करोड़ रुपये से ओपनिंग लेने वाली थामा शुक्रवार को अपने 11वें दिन सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही कमा पाई.
