
Guess Who: बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का हर कलाकार का सपना होता है. हालांकि एक एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जिसने बिग बी के साथ काम करने का ऑफर ठुकरा दिया था. ये एक्ट्रेस अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में सुपरहिट डेब्यू कर चुकी हैं. इनका रिश्ता दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी से भी है. यहां बात हो रही है 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस मधु की.
बता दें कि एक्ट्रेस मधु हेमा मालिनी की भतीजी हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत अजय देवगन के साथ की थी. दोनों को 1991 की फिल्म ‘फूल और कांटे’ में देखा गया था. ये अजय की भी पहली फिल्म थी. दोनों ने बॉलीवुड में सुपरहिट डेब्यू किया था. हालांकि मधु फिल्मी दुनिया में लंबी और सफल पारी नहीं खल पाईं.
रिजेक्ट की थी अमिताभ की ये फिल्म
अमिताभ बच्चन के साथ रेखा, जया बच्चन, रानी मुखर्जी, राखी गुलजार, परवीन बॉबी, जीनत अमान, हेमा मालिनी सहित कई मशहूर एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. ये मौका मधु को भी मिल रहा था, हालांकि उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. मधु को बिग बी की बेहतरीन फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में काम करने का ऑफर मिला था. लेकिन, एक खास वजह से उन्होंने इसमें दिलचसी नहीं दिखाई थी.
बताया जाता है कि मधु ने अपनी शादी के चलते अमिताभ बच्चन की फिल्म में काम करने से मना किया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं शादी करके फिल्मों से दूर हो गई थीं. उनके मुताबिक उन्हें सूर्यवंशम का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि मेरी शादी फिक्स हो गई है और मैं इस फिल्म में काम नहीं कर सकती. सूर्यवंशम 1999 में रिलीज हुई थी और इसी साल मधु ने आनंद शाह से शादी कर ली थी.
इस एक्ट्रेस की चमक गई थी किस्मत
मधु के इनकार के बाद इसमें साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या ने काम किया था. बिग बी ने इसमें पिता और बेटे का डबल रोल निभाया था. अमिताभ और सौंदर्या की जोड़ी को सूर्यवंशम में काफी पसंद किया गया था. इसके जरिए सौंदर्या को काफी लोकप्रियता मिली थी. हालांकि ये एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 2004 में प्लेन क्रैश में निधन हो गया था.
