
Zubeen Garg Last Movie Advance Booking: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन के बाद अब उनकी आखिरी फिल्म ‘रोइ रोइ बिनाले’ (Roi Roi Binale) रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म को लेकर असम में जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है, इससे पहले वहां ऐसा कभी किसी फिल्म के लिए नहीं देखा गया था. इन दिनों देशभर के सिनेमाघरों में थामा, एक दीवानियत और कांतारा जैसी फिल्में बंपर कमाई कर रही हैं, लेकिन जुबीन की फिल्म ने गदर काट दिया है. जुबीन का पिछले महीने 19 सितंबर को सिंगापुर में कथित तौर पर स्कूबा डाइविंग के दौरान पानी में डूबने से निधन हो गया था. इस मामले में जांच जारी है.
‘रोइ रोइ बिनाले’ जुबीन की आखिरी फिल्म है. इसका निर्देशन राजेश भुयान ने किया है. फिल्म ने असम में एडवांस बुकिंग के पिछले तमाम रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए हैं. ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, लेकिन अभी से ही लोगों ने टिकट बुक कर लिए हैं. जुबीन असम में बहुत पॉपुलर थे, उनके निधन के बाद भी उनके आखिरी दर्शन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
कितने टिकट बिके?
असम में पहले दिन के लिए फिल्म के 13.5 हज़ार टिकट बुक हुए हैं, जिनकी कीमत 41.20 लाख रुपये होती है. ये बुकिंग राज्य में 102 शो के लिए हुए हैं. इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में जुबीन के अलावा, मौसुमी अलीफा, जॉय कश्यप और अचुर्जया बोरपात्रा जैसे कलाकार नज़र आएंगे.
ईस्ट मोजो डॉट कॉम ने बुक माय शो के हवाले से बताया कि फिल्म के 2 नवंबर तक के टिकट लगभग बुक हो चुके हैं. शो रात के हों या सुबह के, हर शो तेज़ी से बुक हो रहा है. रिलीज़ से पहले ही फिल्म रिकॉर्ड बना रही है. गुवाहाटी सिनेमापोलिस में इस फिल्म के रोज़ रिकॉर्ड 19 शोज़ दिखाए जाएंगे. यहां बाकी अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग कैसल कर दी गई है, ताकी सभी शो में जुबीन की फिल्म चले. कुछ थिएटर सुबह 6 बजे से भी शो शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. गुवाहाटी में पीवीआर रोज़ 16 शोज़ चलाएगा, वहीं बेलटोला के मैट्रिक्स हॉल में रोज़ 12 शोज़ चलेंगे.
जुबीन के फैंस मिस नहीं करना चाहते फिल्म
दरअसल जुबीन के निधन के बाद अब ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि उनकी आखिरी याद बन गई है. जुबीन के तमाम फैंस इस मौके को मिस नहीं करना चाहते, यही वजह है कि असम में किसी फिल्म के लिए ऐसी दीवानगी देखने को मिल रही है. इस फिल्म को जील क्रिएशन के बैनर तले बनाया गया है. फैंस इसे ‘जुबीन दा का असम को आखिरी तोहफा’ बता रहे हैं.
