
Hema Malini Film: हेमा मालिनी…हिंदी सिनेमा का वो नाम, जिन्होंने न सिर्फ फैंस को अपने दमदार अभिनय से कायल किया, बल्कि अपनी खूबसूरती और गजब के डांस से भी हेमा मालिनी ने सीधे लोगों के दिलों को छुआ. डांस का शौक तो उन्हे बचपन से ही था. जब वो फिल्मी दुनिया में आईं तब डांस के अलावा उन्हें कुछ भी पता नहीं था. डांस के हुनर के दम पर ही उन्हें फिल्मी दुनिया में काम करने का मौका मिला था. 1968 में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड के कई दिग्गजों के लिए भी ड्रीम गर्ल बन गई थीं.
हेमा मालिनी ने खुद से उम्र में 24 साल बड़े राज कपूर के साथ हिंदी सिनेमा में अपना करियर शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ (1968) थी. 1970 में तीन हिट फिल्में देकर वो स्टार बन गईं. इसके बाद सीता और गीता, फिर शोले से उन्हें गजब की लोकप्रियता और सफलता मिल गई. वहीं साल 1977 में उनकी एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसके बाद दिग्गज अदाकारा को ‘ड्रीम गर्ल’ कहा जाने लगा था.
इस फिल्म के बाद मिला ‘ड्रीम गर्ल’ का टाइटल
हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल का टाइटल मिलने के पीछे उनकी इसी नाम की एक फिल्म वजह है. साल 1977 में हेमा मालिनी की पिक्चर ड्रीम गर्ल आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी. इसके बाद हेमा को इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल कहा जाने लगा. फिल्म के साथ ही इसका गाना ‘किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल’ भी काफी पसंद किया गया था.
1977 की 11वीं सबसे कमाऊ फिल्म
ड्रीम गर्ल 14 जनवरी 1977 को रिलीज हुई थी. इसमें हेमा के साथ दिग्गज अभिनेता और उनके पति धर्मेंद्र भी नजर आए थे. हालांकि उस वक्त दोनों की शादी नहीं हुई थी. 48 साल पुरानी इस रोमांटिक फिल्म का डायरेक्शन प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था. गुलशन राय इसके प्रोड्यूसर थे. 87 लाख के बजट में बनी ड्रीम गर्ल ने भारत में 1.45 करोड़ और वर्ल्डवाइड 2.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ये साल 1977 की 11वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म साबित हुई थी. 42 साल बाद 2019 में इसी नाम से एक और फिल्म आई थी, जिसमें आयुष्मान खुराना ने लीड रोल प्ले किया था.
