
Shah Rukh Khan Juhi Chawla Film: साल 2024 में हुरुन रिच लिस्ट में शाहरुख खान और जूही चावला को भारत के सबसे रईस सेलिब्रिटी बताया गया था. वहीं इस साल भी दोनों हुरुन की रिच लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. दोनों की दौलत तेजी के साथ बढ़ी है. शाहरुख खान न सिर्फ भारत बल्कि, दुनिया के सबसे रईस अभिनेता बन गए हैं. वहीं जूही चावला भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री के रूप में बरकरार है. भारत के इन दोनों ही सबसे रईस कलाकारों ने साथ में भी काम किया है.
शाहरुख खान और जूही चावला ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था. इसके बाद भी दोनों को बड़े पर्दे पर साथ देखा गया था. आज हम आपको दोनों की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो 20 साल पहले रिलीज हुई थी और टिकट खिड़की पर अपना बजट तक नहीं वसूल कर पाई थी.
शाहरुख-जूही की 20 साल पुरानी फिल्म
यहां शाहरुख और जूही चावला की जिस फिल्म के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम है ‘पहेली’. हालांकि इस पिक्चर में शाहरुख और जूही एक दूसरे के अपोजिट नहीं थे. शाहरुख के अपोजिट उनकी पत्नी के रोल में रानी मुखर्जी नजर आई थीं. वहीं सुनील शेट्टी ने जूही चावला के पति का किरदार निभाया था.
बजट भी नहीं निकाल पाई थी पहेली
पहेली सिनेमाघरों में 24 जून 2005 को रिलीज हुई थी. शाहरुख, जूही, सुनील और रानी के अलावा पहेली में अमिताभ बच्चन, राजपाल यादव, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, रत्ना पाठक शाह, नीना कुलकर्णी, जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. पहेली का डायरेक्शन अमोल पालेकर ने किया था. 20 साल पुरानी इस पिक्चर को 14 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. जबकि ये फिल्म भारत में सिर्फ 13.10 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई थी.
शाहरुख-जूही की नेटवर्थ
जूही चावला और शाहरुख खान साथ में ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘डर’, ‘यस बॉस’, ‘राम जाने’, ‘डुप्लीकेट’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘वन 2 का 4’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. शाहरुख की नेटवर्थ 12,490 करोड़ रुपये है. एक साल में उनकी दौलत करीब 5 हजार करोड़ बढ़ी है. वहीं जूही चावला 7,790 करोड़ की मालकिन हैं.
