
Ranbir Kapoor Katrina Kaif Film: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और लेडी सुपरस्टार कटरीना कैफ ने बॉलीवुड गलियारों में कभी अपने रिश्ते से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. रणबीर और कटरीना एक दूसरे के साथ लंबे वक्त तक रिलेशन में रहे थे. हालांकि इस रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिल पाई थी. वैसे आपको बता दें कि रणबीर और कटरीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर भी काफी पसंद किया गया है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बड़े पर्दे पर ये जोड़ी पहली बार कब दिखाई दी थी और दोनों की पिक्चर का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था?
रणबीर और कटरीना कैफ साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. कटरीना ने जहां अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से किया था तो वहीं रणबीर का डेब्यू साल 2007 में फिल्म ‘सावरिया’ से हुआ था. रणबीर को अपने करियर की शुरुआत में ही कटरीना के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल गया था. ये जोड़ी पहली बार पड़े पर्दे पर साल 2009 में नजर आई थी.
रणबीर-कटरीना की साथ में पहली फिल्म
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने जिस फिल्म के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर की थी, उसका नाम है ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म में उपेन पटेल, दर्शन जरीवाला, नवनीत ईशान, स्मिता जयकार, गोविंद नामदेव जैसे कलाकार भी नजर आए थे.
कमाए थे बजट से 4 गुना ज्यादा
अजब प्रेम की गजब कहानी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. मेकर्स ने 16 साल पुरानी पिक्चर को 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई बजट से 4 गुना ज्यादा 101 करोड़ रुपये हुई थी.
इन फिल्मों में भी साथ दिखे रणबीर-कटरीना
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने एक दूसरे को सात साल तक डेट किया था. दोनों इस दौरान तीन फिल्मों में साथ दिखाई दिए. अजब प्रेम की गजब कहानी के बाद दोनों को ‘राजनीति’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. इनमें से राजनीति हिट जबकि जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी.
