
Chandni Bar 2 Controversy: नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म ‘चांदनी बार’ के सीक्वल को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. ओरिजिनल ‘चांदनी बार’ फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने ‘चांदनी बार रिटर्न्स’ बनाने वाले निर्माताओं को खुली चुनौती दे दी है. मधुर भंडारकर का साफ कहना है कि प्रोड्यूसर संदीप सिंह और निर्देशक अजय बहल बिना उनकी इजाजत लिए ‘चांदनी बार’ नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. मधुर भंडारकर ने इस मामले में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) में शिकायत दर्ज की है.
साल 2001 में आई फिल्म ‘चांदनी बार’ में तब्बू लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. अब जब संदीप सिंह इसी नाम से सीक्वल लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो भंडारकर ने सख़्त ऐतराज जताया है. भंडारकर ने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘चांदनी बार’ टाइटल उनकी कंपनी ‘भंडारकर एंटरटेनमेंट’ के नाम पर रजिस्टर्ड है. कोई भी इस नाम का इस्तेमाल उनकी लिखित परमिशन के बिना नहीं कर सकता.
IMPPA ने उठाया ये कदम
मधुर भंडारकर की शिकायत को IMPPA ने तुरंत गंभीरता से लिया और संदीप सिंह को एक लेटर जारी कर दिया. IMPPA ने लेटर में लिखा है कि “हमें IMPPA के सदस्य श्री मधुर भंडारकर की तरफ से शिकायत मिली है कि आपकी कंपनी उनके रजिस्टर्ड टाइटल ‘चांदनी बार’ का इस्तेमाल ‘चांदनी बार रिटर्न्स’ नाम के सीक्वल के लिए कर रही है, जो पूरी तरह गलत है.”
संदीप सिंह को मिली चेतावनी
IMPPA ने संदीप सिंह और टीम को ये भी चेतावनी दी है कि टाइटल का इस्तेमाल तुरंत रोक दिया जाए, वरना उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, प्रोड्यूसर संदीप सिंह की टीम की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
तब्बू के साथ अनन्या पांडे या तृप्ति डिमरी?
एक तरफ जहां फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ ‘चांदनी बार रिटर्न्स’ की कास्टिंग पर भी चर्चा जोरों पर है. खबर है कि ये फिल्म मुंबई के डांस बार पर आधारित होगी और इसे आज के हिसाब से बनाया जाएगा. लीड रोल के लिए तब्बू के साथ-साथ नई पीढ़ी की एक्ट्रेस के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें अनन्या पांडे, शरवरी वाघ और तृप्ति डिमरी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है.
