
Guess Who: बॉलीवुड में इस डायरेक्टर की गिनती सबसे फेमस फिल्ममेकर्स में होती है. उन्होंने कई मशहूर सितारों को अपनी फिल्मों के जरिए लॉन्च किया है. उनकी बॉलीवुड के बड़े से बड़े दिग्गज कलाकार के साथ बहुत अच्छी दोस्ती है. बतौर फिल्ममेकर वो हिंदी सिनेमा में 27 साल से काम कर रहे हैं और अब तक काफी तगड़ी संपत्ति बना चुके हैं. हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस डायरेक्टर को खुद के शरीर से ही नफरत हो गई थी.
यहां बात हो रही है करण जौहर की. करण अपनी फिल्मों के साथ ही अक्सर ही अपने बयानों और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कुछ महीनों पहले करण अपने वजन घटाने को लेकर चर्चा में रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि वो थायराइड और बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहे हैं.
करण को खुद को देखकर आती है घिन
एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए करण जौहर ने खुद को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें खुद के शरीर से नफरत होने लगी है. ये बॉडी डिस्मॉर्फिया है, जिसमें व्यक्ति को अपने शरीर में खामियां नजर आने लगती हैं. करण ने बताया था कि वो अपने आप को बिना शर्ट के देख नहीं पाते हैं.
करण के पास है अरबों की दौलत
करण जौहर दिवंगत और दिग्गज फिल्ममेकर यश जौहर के बेटे हैं. करण ने दूरदर्शन के शो ‘इंद्रधनुष’ में एक्टिंग की थी. इसके बाद वो कुछ फिल्मों में भी एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने साल 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ के जरिए डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू किया था. ये पिक्चर ब्लॉकबस्टर निकली थी. इसमें रानी मुखर्जी, काजोल और शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था.
करण जौहर ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिर उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘ए दिल है मुश्किल’, ‘माय नेम इज खान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्में भी डायरेक्ट कीं और दर्जनों फिल्मों के लिए बतौर प्रोड्यूसर काम किया है. करण अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ चलाते हैं. उनकी नेटवर्थ 1740 करोड़ रुपये है.
