
Varun Dhawan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन ने अपने 13 साल के एक्टिंग करियर में अच्छा खासा नाम कमा लिया है. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. इन दिनों वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. इसका ट्रेलर सोमवार, 15 सितंबर को ही लॉन्च हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वैसे आज हम आपको वरुण के एक पुराने वीडियो के बारे में बता रहे हैं, जिसमें अभिनेता सेट पर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी अपनी को-एक्ट्रेस को किस करने से बाज नहीं आए थे.
साल 2012 में डेब्यू करने वाले वरुण धवन अपने 13 साल के एक्टिंग करियर में अब तक कई एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आलिया भट्ट के साथ की थी. इसके बाद वो नरगिस फाखरी के साथ ही बड़े पर्दे पर नजर आए थे. दोनों को एक 11 साल पुरानी फिल्म में साथ देखा गया था. हालांकि एक किसिंग सीन की शूटिंग के वक्त वरुण एक्ट्रेस के साथ बेकाबू हो गए थे.
‘मैं तेरा हीरो’ में किया था साथ काम
वरुण धवन और नरगिस फाखरी ने फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में साथ काम किया था. 2014 की इस पिक्चर में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी नजर आई थीं. मैं तेरा हीरो का डायरेक्शन वरुण के पिता और दिग्गज डायरेक्टर डेविड धवन ने किया था. तब सेट पर वरुण को मस्तीभरे अंदाज में भी देखा गया था.

कट बोलने के बाद भी नरगिस को करते रहे किस
फिल्म के सालों बाद मैं तेरा हीरो की शूटिंग का एक बीटीएस वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दिखाया गया था कि वरुण अपनी बांहों में लेकर नरगिस फाखरी को किस कर रहे थे. इसी बीच डायरेक्टर कट कहते हैं. हालांकि इसके बावजूद वरुण, नरगिस को नहीं छोड़ते हैं और उन्हें लगातार किस करते रहते हैं.
अभिनेता कुछ समय बाद नरगिस को छोड़ते हैं और फिर खिलखिलाकर हंसने लगते हैं. वरुण की इस हरकत पर उनकी सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर आलोचना की थी. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इसे वरुण की मस्ती बताया था तो कई फैंस ने वरुण के इस व्यवहार को बहुत गलत ठहराया था.
