
एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ काफी चर्चा में बना हुआ है. फिल्म के पहले दोनों पार्ट को लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था, जिसके बाद मेकर्स को इस फिल्म से भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. लेकिन, फिल्म की रिलीज से पहले ही ‘जॉली एलएलबी 3’ विवादों में घिर गया है, दरअसल फिल्म के एक गाने को लेकर एमपी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.
सुभाष कपूर की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट हैं. हालांकि, फिल्म की सिनेमाघरों में एंट्री से पहले ही ये फिल्म विवादों में घिर गया है. दरअसल, फिल्म के एक गाने को लेकर जबलपुर के रहने वाले एडवोकेट प्रांजल तिवारी ने याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने इस गाने को न्यायपालिका और वकालत के पेशे को अपमानजनक तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है.
हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
अब इस मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की तरफ से इस मामले नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 सितंबर को की जाएगी. इस याचिका के तहत प्रिंसिपल सेक्रेटरी गृह विभाग मध्य प्रदेश, सेक्रेटरी इनफार्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री, चेयरमैन सीबीएफसी, फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर अरशद वारसी और एक्टर अक्षय कुमार को नोटिस भेजा गया है.
ट्रेलर को लेकर विवाद
फिल्म के गाने “भाई वकील है” को लेकर आपत्ति जताई गई है, साथ ही इसके ट्रेलर को लेकर भी विवाद चल रहा है. इस याचिका में राज्य सरकार, गृह विभाग के प्रमुख सचिव, भारत सरकार का सूचना और प्रसारण मंत्रालय, और फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड के अध्यक्ष को शामिल किया गया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिस पर लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
