
Guess Who: बॉलीवुड में इस एक्टर ने अपने एक्टिंग के जरिए लाखों करोड़ों फैंस बना लिए हैं. उन्होंने अपना करियर आज से 15 साल पहले शुरू किया था और इस डेढ़ दशक के करियर में ही वो सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके हैं. इस एक्टर के पास करोड़ों की दौलत है और वो 119 करोड़ रुपये कीमत वाले घर में अपनी पत्नी के साथ रहता है. लेकन, कभी इस एक्टर को बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी एक फिल्म के सेट से बाहर निकलवा दिया था.
क्या आप अंदाजा लगा पाए हैं कि यहां किस एक्टर की बात हो रही है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं कि ये अभिनेता कौन है? यहां बात हो रही है ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गली बॉय’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके रणवीर सिंह की. रणवीर आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. हालांकि कभी बॉलीवुड में काम पाने के लिए उन्हें कड़े संघर्ष से गुजरना पड़ा था.
रवीना ने रणवीर को सेट से क्यों करवाया था बाहर
जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपने शायद पहले भी सुना होगा. बात उन दिनों की है जब रणवीर सिंह बच्चे थे और वो साल 1998 में आई अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म ‘कीमत’ की शूटिंग कनाडा से आए अपने एक कजिन के साथ देखने के लिए गए थे. उस वक्त फिल्म का एक गाना शूट किया जा रहा था.
इस किस्से को लेकर रणवीर और रवीना टंडन दोनों ही अपने इंटरव्यूज में बात कर चुके हैं. रणवीर ने बताया था कि वाटरफॉल का एक सीन शूट हो रहा था और वो रवीना की खूबसूरती से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे. उसी वक्त रवीना की नजरें रणवीर पर पड़ीं जो एक्ट्रेस को आंखे फाड़-फाड़ कर देख रहे थे. रवीना इससे असहज हो गई थीं और उन्होंने तुरंत रणवीर को सेट से बाहर निकलवा दिया था.
119 करोड़ के घर में रहते हैं रणवीर
रणवीर सिंह ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और अच्छा खासा पैसा भी बना लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर करीब 300 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के मालिक हैं. वहीं मुंबई में वो अपनी पत्नी और लेडी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण के साथ एक लग्जरी घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपये है.
