<p style=”text-align: justify;”>राधा रानी के परम भक्त प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता. सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज जी के कई वीडियो देखे होंगे. महाराज जी अपने वीडियोज में जीवन जीने की राह बताते और भक्तिमार्ग दिखाते नजर आते हैं. प्रेमानंद महाराज अपने ज्ञान की वजह से तो मशहूर हैं ही इसके अलावा कई सेलेब्स भी उनके परम भक्त हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जैसा कि हम सभी जानते है प्रेमानंद जी अपनी भक्ति और ज्ञान के लिए तो प्रसिद्ध हैं ही, इसके अलावा बॉलीवुड के कई फेमस सेलिब्रिटी भी उनके दर्शन करने आते है. इस लिस्ट में <a title=”विराट कोहली” href=”https://www.abplive.com/topic/virat-kohli” data-type=”interlinkingkeywords”>विराट कोहली</a>, अनुष्का शर्मा, हेमा मालिनी, बादशाह, बी प्राक, आशुतोष राणा, मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और टीवी कलाकार गुरमीत और देबिना भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विराट ने प्रेमानंद जी से क्या बात की?<br /></strong>कोहली और अनुष्का जब प्रेमानंद महाराज से मिले तो उन्होंने उनसे सवाल पूछा कि क्या तुम खुश हो तो कोहली ने ‘हां’ में जवाब दिया. वहीं प्रेमानंद जी ने कोहली और अनुष्का से काफी देर बात की. प्रेमानंद महाराज से मिलकर कोहली और अनुष्का काफी खुश नजर आ रहे थे. दोनों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव साफ झलक रहे थे. विराट और अनुष्का की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/03/60d46391365f29f2dcb8608db1d84ff917568991264031296_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिल्पा और राज कुंद्रा ने कई सालों तक किया इंतजार<br /></strong>कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा के साथ वहां गई थीं. प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद राज कुंद्रा ने बताया है बताया कि उन्हें प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए सालों इंतजार करना पड़ा. राज कुंद्रा ने कहा- ‘मैं काफी समय से उन्हें फॉलो कर रहा हूं. मैं पिछले दो सालों से प्रेमानंद महाराज के मैसेज शेयर कर रहा हूं.'<br /><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/03/d15c50f964b72c8901ba3158a11594a517568992461221296_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रैपर बादशाह <br /></strong>रैपर और सिंगर बादशाह भी अपने भाई के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे. वहीं उनके भाई ने सत्य और रिश्तों पर सवाल पूछे थे.<br /><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/03/46653f25b2e4374c018773fdc1f908bc17569003591231296_original.png” /></p>
<div class=”jsx-d8a7d806345de682 phtwrp”>
<div class=”newphtbox-in”>
<div class=”jsx-d8a7d806345de682 phtdesc” style=”text-align: justify;”><strong>हेमा मालिनी</strong></div>
<div class=”jsx-d8a7d806345de682 phtdesc” style=”text-align: justify;”>बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन करनें पहुंचे थीं, जहां उन्होंने अपना परिचय मथुरा की सांसद प्रत्याशी के रूप में दिया. महाराज से कहा कि काफी समय से वो उनके दर्शन करना चाहती थीं. इसके साथ ही महाराज जी ने हेमा मालिनी को राधा रानी की चुनरी भी उढ़ाही. जाते जाते जब हेमा ने चुनाव जीतने के लिए महाराज जी से आशीर्वाद मांगा तो महाराज जी ने राधे राधे कह कर उन्हें आशीर्वाद दिया.</div>
<div class=”jsx-d8a7d806345de682 phtdesc” style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/03/9b2b9a11c8f11257b1decc94689a8d0a17569004124981296_original.png” /></div>
<div class=”jsx-d8a7d806345de682 phtdesc”>
<p class=”_h” style=”text-align: justify;”><strong>गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्ज<br /></strong>गुरमीत और देबिना अपने दोनों बच्चों के साथ वृंदावन पहुंचे और वहां गुरु प्रेमानंद महाराज जी से अपने करियर में सफलता और उन्नति के लिए एक आशीर्वाद मांगा.</p>
<p class=”_h” style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/09/03/c27cbbe89e723f575818343c15d39b0617569005700471296_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मीका सिंह<br /></strong>मीका सिंह भी प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे जहां उनसे पूछा गया कि क्या राधा नाम कभी गाया है? इस पर मीका सिंह ने कहा कि आज थोड़ा कोशिश कर लेंगे. पाप सिंगर ने प्रेमानंद के कहने पर राधा नाम का भजन भी गाया.</p>
</div>
</div>
</div>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
