फेमस यूट्यूबर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी को जनता से मिले भारी वोटों के बाद ‘बिग बॉस 19’ में शामिल किया गया है। अब मृदुल जनता के सामने इस शो के जरिए सामने हैं। इस सीजन का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है। मृदुल को जनता का बहुत बड़ा सपोर्ट है, लेकिन अब बिग बॉस के घर में अब उनकी असली परीक्षा शुरू होगी। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान मृदुल ने बताया कि उन्हें जनता ने चुनकर यहां भेजा है। इसलिए शो जीतने के बाद, जीत की रकम जनता की सेवा, शिक्षा और सैनिकों के हित में खर्च करेंगे। इतना ही नहीं, बिग बॉस से उन्हें जो भी इनाम मिलेगा उसे भी जनता में बांट देंगे। पढ़िए ‘बिग बॉस 19 को लेकर मृदुल तिवारी से हुई बातचीत के कुछ और खास अंश .. इस बार घरवालों की सरकार का कॉन्सेप्ट है, अगर बिग बॉस हाउस का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो तीन पॉलिसी क्या होगी? घर में कोई गाली ना तो सबसे अच्छा रहेगा। इस शो को हमारी मां-बहनें भी देखती हैं। मैंने नहीं चाहता कि कोई उनके नाम पर गाली दे। दूसरी बात कोई भूखा ना सोये। सब लोग मिल बांट कर खाएं। तीसरी पॉलिसी होगी कि सबको सुबह जल्दी उठना पड़ेगा। इन्फ्लुएंसर और सेलिब्रिटी के बीच प्रतिस्पर्धा चलती रहती है। आप खुद इन्फ्लुएंसर हैं, अगर कोई सेलेब्स हावी होगा तो आपकी क्या पॉलिसी होगी? मैं यहां किसी पर हावी होने के लिए नहीं आया हूं। मुझे अपना गेम खेलना है। हंसना और हंसाना है। यही हमारी कोशिश रहेगी, बाकी अगर किसी को परेशानी होगी और वह लड़ने के मूड से आया है। अगर वह घर का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसको उसी के हिसाब से ठीक किया जाएगा। वैसी हमारी नेचुरल और रियल गेम खेलने की कोशिश रहेगी। पब्लिक वोटिंग में आपका मुकाबला सीधा शहबाज बडेजा से रहा, अब जब आप दोनों एक ही छत के नीचे रहेंगे तो क्या प्रतिस्पर्धा जारी रहेगी या फिर दोस्ती की भी गुंजाइश रहेगी? मैंने कभी भी उससे अपनी कंपैरिजन (तुलना) नहीं की और ना ही उससे चिढ़ता हूं। बिग बॉस की टीम और मेकर पर यह निर्भर करता है कि शहबाज से मेरा कंपैरिजन करवाना चाहते हैं कि नहीं। अगर ऐसा हुआ भी तो मैं अपनी तरफ से कोई गलत शब्द नहीं बोलूंगा। हमारा कोई आपसी विवाद नहीं है। यहां हम अपना काम करने आए हैं, बाकी जनता फैसला करेगी। रजत, एल्विश और नॉर्थ के सभी इन्फ्लुएंसर आप का सपोर्ट कर रहे हैं। क्या आपको लगता है कि यह सपोर्ट बिग बॉस के घर के अंदर मजबूती देगा या अकेला पड़ सकते हो? मैं भले ही इस शो में अकेले आया हूं, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। मेरे साथ यूपी, हरियाणा, राजस्थान के हर घर के सदस्य हैं। इसका रिजल्ट सोशल मीडिया पर दिख भी रहा है। बिग बॉस में गाली गलौज और मारपीट आम सी बात हो जाती है, अगर कोई कंटेस्टेंट्स इस तरह से आप पर हावी हो तो क्या करेंगे? कोशिश तो यही रहेगी कि बात करके ही यह सब सॉल्व हो जाए। गाली गलौज जैसी स्थिति में ना पहुंचा जाए। हां, अगर हाथापाई की बात आई तो उसका परिणाम उसके जीवन के लिए बहुत नुकसानदायक होगा। सोशल मीडिया पर आपकी बेबाक छवि है, बिग बॉस में असली मृदुल और डिजिटल मृदुल में कितना फर्क दिखेगा? मृदुल सिर्फ मृदुल ही है। उसकी असली और डिजिटल कोई अलग से पहचान नहीं है। मैं अपने वीडियो से लोगों को हंसता हूं। हमेशा सच रहने जैसा कोशिश करता है। अब बिग बॉस के घर का जैसा माहौल होगा, कुछ परिस्थितियां बदली तो मृदुल भी उसी के हिसाब से खुद को डाल लेगा। यह सीजन पूरी तरह से पॉलिटिकल गेम की तरह खेला जाएगा, आपकी स्ट्रैजिटी क्या होगी? सिर्फ स्ट्रैजिटी रहेगी कि आप हंसते रहें और मैं हंसाता रहूंगा। मेरी कोशिश यही रहेगी कि अगर लोग मेरी वजह से टीवी ऑन करेंगे तो किसी और की फटी में टांग नहीं अड़ाएंगे। वो किसी का डिप्रेशन नहीं देखना चाहते हैं। वो यही चाहेंगे कि अगर इस शो को एक घंटा जियो हॉटस्टार या फिर कलर्स टीवी पर देखें तो पूरी तरह से एंटरटेन हों। हंस कर अपनी रात की नींद पूरी करें। पिछले सीजन में आपके फेवरेट कंटेस्टेंट्स कौन थे और क्यों? बहुत सारे मेरे भाई हैं। उनमें से जो अच्छा खेलते हैं, सब मेरे फेवरेट हैं। कौन सा सीजन आपका फेवरेट था? मनवीर गुर्जर और एल्विश यादव वाला सीजन मेरा फेवरेट रहा है। कहीं ना कहीं हम अपने लोगों के साथ खड़े रहते हैं। इन्हीं दोनों की वजह से मैंने बिग बॉस देखना शुरू किया था। बिग बॉस हाउस में इन्फ्लुएंसर और सेलेब्स में से कौन ज्यादा एंटरटेनिंग लगता है? इन्फ्लुएंसर मुझे सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग लगते हैं, क्योंकि सेलेब्स तो रियल से कुछ अलग तरह का बिहेव करते हैं। वैसे आमतौर पर सब अच्छा खेलते हैं। हर इंसान की अपनी सोच है, वह उसी के हिसाब से खेल रहा है। सलमान खान से क्या सीखना चाहेंगे? इतने सालों से काम करने के बाद हर बुराई से बचे हैं। अपने नाम को उन्होंने बरकरार रखा। उनसे मेरे लिए यह सबसे बड़ी सीख है। बिग बॉस जीतने के बाद सबसे पहले क्या करेंगे? मुझे जनता ने चुनकर यहां भेजा है। इसलिए मैंने सोचा है कि जीती हुई राशि में से पांच लाख शिक्षा, पांच लाख फौजी भाइयों को और बाकी बचे हुए पैसे जनता के हित में ही लागाऊंगा। इसके अलावा बिग बॉस से जो भी इनाम मिलेगा जनता में बांट दूंगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
