
Akshay Kumar Film: अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस का ‘किंग’ कहा जाता है. उनकी फिल्में टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. 34 साल के करियर में अक्षय कुमार ने करीब 150 फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में कई पिक्चर ऐसी रही हैं जो अपने बजट से कई गुना ज्यादा मुनाफा कमाने में कामयाब हुईं. वहीं अक्षय की एक पिक्चर तो ऐसी रही, जिसने अपने बजट से 17 गुना ज्यादा कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी.
अक्षय कुमार की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू देखने को मिला था कि हर किसी ने उनके अभिनय की जमकर तारीफ की थी. अक्षय ने लोगों को जागरूक करते हुए एक जरूरी मुद्दे को फिल्म के जरिए उठाया था. आइए जानते हैं कि ‘खिलाड़ी कुमार’ की ये पिक्चर कौन सी है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट निकली थी.
8 साल अहले आई थी फिल्म
यहां बात हो रही है अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की. फिल्म आठ साल पहले 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय के अपोजिट लीड रोल में जानी-मानी अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आई थीं. फिल्म का हिस्सा दिव्येंदु शर्मा, शुभा खोटे और सुधीर पांडे जैसे कलाकार भी थे.
बजट से 17 गुना ज्यादा कमाए
Sacknilk की रिपोर्ट के मुताबिक टॉयलेट का बजट सिर्फ 18 करोड़ रुपये था. लेकिन, कमाई में ये उस साल सब फिल्मों पर भारी पड़ी थी. श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनी पिक्चर ने भारत में 134.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 317 करोड़ रुपये पहुंच गया था. विदेश की बात करें तो इसे सबसे ज्यादा पड़ोसी देश चीन में पसंद किया गया था. चीन में इसने अकेले 100 करोड़ रुपये कमा डाले थे.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
इस साल जनवरी में अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ आई थी. फिर अप्रैल में ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हुई. इसके बाद जून में ‘हाउसफुल 5’ ने सिनेमाघरों में अपने कदम रखे. फिर वो साउथ एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भगवान शिव की भूमिका में कैमियो करते हुए दिखाई दिए. अब अक्षय अगले महीने फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में दिखाई देंगे. इसमें उनके साथ अहम रोल में अभिनेता अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे.
