
Aamir Khan Brother Faissal Khan: आमिर खान के छोटे भाई फैसल खान पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में चल रहे हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने आमिर और अपनी फैमिली पर बात की थी और कई बड़े आरोप लगाए थे. अब फैसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार फिर से आमिर और अपनी फैमिली पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.
फैसल ने हाल ही में ऐलान किया कि वो अपने परिवार से रिश्ता तोड़ रहे हैं. इस घोषणा के बाद उन्होंने 18 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई बड़े दावे किए. चलिए उन आरोपों के बारे में जानते हैं जो उन्होंने आमिर और परिवार पर लगाए हैं.
फैसल खान के 5 बड़े आरोप
1.’बिग बॉस’ में जाने नहीं दिया
फैसल खान का आरोप है कि उन्हें साल 2008 में ‘बिग बॉस’ से ऑफर आया था. उन्हें 4 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट मिल रहे थे. पर उन्हें भरोसा है कि इस बात का पता आमिर को चल गया और आमिर ने उन्हें रोकने का इंतजाम कर दिया. उन्हें जाने नहीं दिया गया.
2. आमिर का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर
फैसल खान ने दावा किया है कि शादीशुदा होते हुए आमिर खान का जेसिका हाइन्स नाम की एक महिला के साथ अफेयर था. दोनों का एक इलीगल बच्चा भी है.
3. टॉर्चर किया गया
फैसल ने कहा कि साल 2002 में उन्होंने शादी की थी और फिर उसी साल उनका तलाक हो गया था. उसके बाद घर वालों ने उनपर शादी करने के लिए काफी प्रेशर बनाया, जिससे वो टॉर्चर होने जैसा महसूस करते थे.
4. परिवार के सदस्यों पर कई शादी के आरोप
फैसल ने ये भी दावा किया है कि उनकी बहन निखत ने तीन शादी की है. उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पिता ने दो शादी की है. मेरी कजन सिस्टर की भी दो बार शादी हुई है.
5. आमिर खान ने धमकी दी
फैसल का ये भी आरोप है कि आमिर एक बार पुलिस को साथ लेकर आए थे और उन्हें धमकी दी थी. फैसल ने कहा कि मैं हैरान था. मैंने उसे कहा कि इन सबकी क्या जरूरत है. मैं वैसे भी मेंटल हेल्थ का आंकलने कराने के लिए जाने को तैयार था.
फैसल ने ये भी कहा कि उन्हें मेंटल अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया था और उन्हें दवाइयां दी जा रही थीं. उनका दावा है कि परिवार उनसे बात भी नहीं करती थी.
