
Hema Malini Rejects Raj Kapoor Film: हेमा मालिनी ने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर का आगाज साउथ फिल्म इंडस्ट्री से किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया. बॉलीवुड में कदम रखने के बाद हेमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो देखते ही देखते हिंदी सिनेमा की बड़ी स्टार बन गईं. उनका डेब्यू रणबीर कपूर के दादा और दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर के साथ हुआ था. हालांकि बाद में हेमा ने राज साहब की फिल्म में ही काम करने से मना कर दिया था.
करियर के शुरुआती दिनों में राज कपूर ने हेमा को काम दिया और वो उनका सहारा बने. हालांकि सालों बाद जब राज साहब हेमा मालिनी को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे तो हेमा को अप्रोच किया गया. हालांकि हेमा ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन, इसके पीछे एक खास वजह थी.
राज कपूर ने दिया था इस फिल्म का ऑफर
यहां जिस फिल्म की बात हो रही है वो है ‘सत्यम शिवम सुंदरम’. 1978 में रिलीज हुई इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की शानदार फिल्मों में गिना जाता है. राज कपूर ने इसका डायरेक्शन किया था. इसमें जीनत अमान और शशि कपूर जैसे कलाकारों ने लीड रोल निभाया था. हालांकि इसके लिए राज की पहली पसंद हेमा मालिनी थीं
हेमा मालिनी ने क्यों रिजेक्ट की पिक्चर?
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में हेमा को लेने के लिए राज कपूर खुद एक्ट्रेस के घर गए थे. हेमा ने फिल्म की कहानी और किरदार के बारे में सुना और झट से फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया. क्योंकि इसमें उनका किरदार काफी बोल्ड होने वाला था और वो बड़े पर्दे पर इस तरह के रोल नहीं करना चाहती थीं. हेमा की मनाही के बाद राज ने इसका ऑफर जीनत अमान को दिया और वो सत्यम शिवम सुंदरम में काम करने के लिए राजी हो गईं.
बॉक्स ऑफिस पर हुआए था ऐसा हाल
‘सत्यम शिवम सुंदरम’ ने सिनेमाघरों में 22 मार्च 1978 को दस्तक दी थी. फिल्म को मेकर्स ने 1.60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. पिक्चर ने वर्ल्डवाइड 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही.
