
Sara Ali Khan Favourite Singer: सारा अली खान आज बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. साल 2018 में आई ‘केदारनाथ’ नाम की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी. कुछ ही सालों में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है. सारा का ताल्लुक फिल्मी परिवार से है. पिता सैफ अली खान एक बड़े एक्टर और मां अमृता सिंह भी बड़ी एक्ट्रेस. हालांकि, सारा यहां तक अपनी मेहनत से पहुंची हैं. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने काफी मेहनत से खुद को फिल्मों के लिए तैयार किया था.
अब सारा अली खान काफी फिट हैं. हालांकि, बॉलीवुड में आने से पहले उनका वजन काफी ज्यादा था. उनका वेट 91 किलो था. उन्होंने अपना 45 किलो वजन कम किया था. उन्होंने वजन कम करने का क्रेडिट फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के गानों को भी दिया था.
सारा अली खान का बर्थडे
आज यानी 12 अगस्त को सारा अली खान का 30वां बर्थडे है. इस मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि सारा ने नेहा कक्कड़ के बारे में क्या कहा था और किस तरह उनके गानों को वेट लॉस का क्रेडिट दिया था. सारा सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 10वीं सीजन में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट शामिल हुई थीं. नेहा कक्कड़ उस शो की जज थीं. उसी दौरान सारा ने कहा था कि नेहा उनकी फेवरेट सिंगर हैं.
सारा अली खान ने कहा था, “मैं नेहा कक्कड़ की बहुत बड़ी फैन हूं, क्योंकि वो बहुत अच्छी सिंगर हैं. मैं उनके गाने काफी पसंद करती हूं. ये मेरे लिए फैन मोमेंट की तरह है. ‘इंडियन आइडल’ 10 में नेहा से मिलने के लिए आने से पहले मैं काफी एक्साइटेड थी.”
सारा अली खान ने और क्या कहा था?
सारा ने आगे कहा था, “मैं काफी लंबे समय से उनके गाने सुनते आ रही हूं. उनके गानों ने वजन कम करने में मेरी काफी मदद की. मैं ट्रेडमिल पर उनके कुछ हिट गाने रिपीट मोड में सुनते हुए दौड़ती थी.” बहरहाल, ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने के बाद सारा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से एक बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. वो ‘कुली नंबर- 1’, ‘मर्डर मुबारक’, ‘मेट्रो इन दिनों’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
