
Bollywood Actress Isha Koppikar: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी एक्ट्रेस ऐसी रही हैं जिन्हें लीड रोल में ज्यादा अवसर नहीं मिले लेकिन इन एक्ट्रेस ने कैमियो, साइड रोल्स और आइटम डांस की मदद से लोगों का खूब मनोरंजन किया. इनमें से एक नाम ईशा कोप्पिकर का भी है. ईशा एक समय बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्हें कई सारे आइटम सॉन्ग्स में फीचर किया जाता था. मगर जब एक्ट्रेस साउथ की एक फिल्म में काम कर रही थीं तो सेट पर फिल्म के कोरियोग्राफर ने उन्हें पर्सनल टारगेट किया था. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा किया है हालांकि उन्होंने फिल्म और कोरियोग्राफर का नाम डिस्क्लोज नहीं किया है.
डिजिटल कमेंट्री से बातचीत के दौरान ईशा का दर्द छलका और उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को लेकर अपना बुरा एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्ट्रेस ने कहा- हां, एक साउथ फिल्म से ही मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी. ये तब की बात है जब मैंने बॉलीवुड में एंटर नहीं किया था. जब मैं सेट पर थीं उस दौरान वहां पर काफी डांस हो रहा था. आपको पता ही है कि साउथ के डांस कैसे होते हैं. वे कभी भी इतने आसान नहीं होते हैं. लेकिन मेरी पहली फिल्म के कोरियोग्राफर ने मुझे सबके सामने बोला कि ये बॉलीवुड से लड़कियां आती हैं, पता नहीं क्यों ले लेते हैं इनको. कुछ आता ही नहीं है इन्हें.

आगे एक्ट्रेस ने कहा- उसने मुझे सबके सामने नीचा दिखाया. मुझे नहीं पता है कि क्या शायद वो किसी प्रेशर में रहा होगा. और उसने कह दिया कि डांस नहीं आता तो यहां क्यों आई हो. मुझे बहुत बुरा लगा और शर्मिंदगी महसूस हुई. मैं अपने मेकअप रूम में गई और रोने लगी. लेकिन मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया. मैंने खुद से ही कहा कि अब मैं जब भी दूसरी बार साउथ आऊंगी तो मैं डांस सीखकर आऊंगी. मैं कभी भी किसी को भी इस तरह से बात नहीं करने दूंगी.
ईशा कोप्पिकर की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 1997 में तेलुगू फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस से अपना डेब्यू किया था. कुछ फिल्में करने के बाद उन्हें बॉलीवुड में अच्छे मौके मिलने लगे. इसके बाद कुछ समय के लिए उन्होंने साउथ से तौबा कर ली थी. इसके बाद उन्होंने फिर से केशवा फिल्म के साथ साउथ में वापसी की थी. उनकी पिछली फिल्म लव यू लोकतंत्र थी. इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर कोई अपडेट नहीं है.
