<p style=”text-align: justify;”>क्रिकेट मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती जनाई भोसले की लंबे समय अफेयर की खबरें चर्चा में थीं. जनाई ने मोहम्मद सिराज की तारीफ में पोस्ट भी की थी, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें ज्यादा बढ़ गई. लेकिन अब जनाई ने इन अफवाहों को नकार दिया है. उन्होंने एक पोस्ट लिखी, इसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज को भाई कहकर बुलाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मोहम्मद सिराज पर है मुझे गर्व'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में भारतीय टीम ने द ओवल टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. मोहम्मद सिराज ने आखिर में 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिलाई. इसके बाद जनाई ने मोहम्मद सिराज के लिए कई सारे पोस्ट शेयर किए और तारीफ की. उन्होंने मोहम्मद सिराज के लिए प्यार दिखाया. जनाई ने लिखा कि उन्हें मोहम्मद सिराज पर गर्व है और वो खुद को रोक नहीं पा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/08/06/516459c38d98752291a2add6a42fa5d41754459015823587_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/08/06/04c3f894a8b0462e13a38aeb861c3b5f1754459035216587_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनाई ने मोहम्मद सिराज के लिए लिखा पोस्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जनाई ने इसके बाद मोहम्मद सिराज के साथ एक फोटो शेयर की. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- जिस दिन से सिराज भाई से मिली हूं उस दिन से मैं सिर्फ इंस्पायर हो रही हूं, जिस तरह के वो इंसान हैं और उनके एथिक्स हैं. ये उस तरह के इंसान हैं जो सच में विश्वास दिलाता है. जादू. मेरे पास शब्द नहीं हैं. पता नहीं क्या बोलूं पर आप जैसा कोई नहीं था है, ना कोई होगा. हम सब आपके साथ हैं और हम सब की धड़कने भी आपके साथ धड़कती हैं इंडिया के लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जनाई दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती हैं. जनाई खुद भी सिंगर हैं. उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम के लिए भी गाने गाए हैं. वो फिल्मों में भी एंट्री करने वाली हैं. वो फिल्म प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज में नजर आएंगी. ये फिल्म 2027 में रिलीज होने की खबरें हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/colie-actor-nagarjuna-fitness-and-good-looks-at-the-age-of-65-secret-revealed-75-years-old-rajinikanth-said-my-all-hairs-fall-2991275″>75 के रजनीकांत के झड़ गए बाल, 65 के नागार्जुन की फिटनेस और गुड लुक्स का खुल गया राज</a></strong></p>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
