
Film On Raja Raja Raghuvanshi Murder Case: मंगलवार को ये ऐलान हुआ कि फिल्ममेकर एस.पी निम्बावत राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म का नाम होगा ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’. कहा गया कि पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है. अब इस मामले में राजा के बड़े भाई विपिन ने बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि वो फिल्म की कहानी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मुंबई जाने वाले हैं.
विपिन से जब इस बारे में सवाल हुआ कि क्या उन्होंने राजा रघुवंशी पर फिल्म बनाने की इजाजत दी है. इसपर उन्होंने कहा, “हमने इजाजत दे दी है, क्योंकि हम राजा के जन्म से उनके निधन तक की कहानी बताना चाहते हैं. सोनम ने राजा की हत्या करके शिलॉन्ग का नाम खराब किया है. हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए.”
फिल्म के लिए एग्रीमेंट साइन नहीं हुआ है
उन्होंने आगे कहा, “हमने अनुमति दी है, लेकिन अभी तक एग्रीमेंट साइन नहीं किए हैं. हम कहानी का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मुंबई जाएंगे. मेरी भागीदारी इस चीज में है कि मेरे भाई की कहानी सही से दिखाई जाए.”
राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई की शिलॉन्ग में हुई थी. राजा की पत्नी सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी. सोनम जेल में है और पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सोनम ने ऐसा क्यों किया. उसके ऐसा करने के पीछे की वजह क्या थी. विपिन ने फिल्ममेकर एसपी निम्बावत के साथ मिलकर कहानी फाइनल की है. हालांकि, ऐसी भी जानकारी है कि क्लाइमेक्स में थोड़ा बदलाव होगा.
इंदर में होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म के ऐलान के साथ एस.पी निम्बावत ने ये भी जानकारी शेयर की थी कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर्स की ही कास्टिंग होगी. शूटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत हिस्सा इंदौर में फिल्माया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो राजा के परिवार के हिम्मद की दाद देते हैं कि उन्होंने फिल्म बनाने की मंजूरी दी.
