
बॉलीवुड में आज के समय में सेलेब्स अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही अपने काम के लिए ली जाने वाली फीस को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कई एक्टर्स आज 100 करोड़ रुपये तक की भारी भरकम फीस भी वसूल रहे हैं. हालांकि कई बार सेलेब्स अपनी कम फीस को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. बड़े-बड़े दिग्गजों ने अपनी फिल्मों के लिए कभी फ्री में काम किया तो कभी सिर्फ एक रुपये और 11 रुपये फीस भी ली.
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपनी एक फिल्म की फीस को लेकर सुर्खियों में रहीं हैं. उन्होंने अपनी एक पिक्चर के लिए सिर्फ 11 रुपये फीस वसूली थी. जबकि इस पिक्चर ने 168 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई.
11 रुपये थी सोनम की इस फिल्म की फीस
जिस फिल्म को लेकर हम आपसे बात कर रहे हैं वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसका नाम है ‘भाग मिल्खा भाग’. भारत के ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट रहे मिल्खा सिंह के जीवन पर बेस्ड इस फिल्म में उनका किरदार अभिनेता और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने निभाया था. वहीं इसका हिस्सा सोनम कपूर भी थीं. सोनम ने 12 साल पुरानी इस पिक्चर में बीरो नाम का किरदार निभाया था और इसके लिए एक्ट्रेस ने महज 11 रुपये फीस ली थी.
सुपरहिट निकली थी फिल्म
भाग मिल्खा भाग 11 जुलाई 2013 को रिलीज हुई थी. राकेश ओमप्रकश मेहरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में फरहान अख्तर और सोनम कपूर के अलावा जपजेत सिंह, दिव्या दत्ता, प्रकाश राज और पवन मल्होत्रा जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. सिर्फ 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा 108.80 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि दुनियाभर से इसने 168 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
कभी सिंगापुर में वेटर थीं सोनम
सुपरस्टार अनिल कपूर के घर पैदा होने के बावजूद सोनम को कभी सिंगापुर में रहने के दौरान बतौर वेटर काम करना पड़ा था. ये खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अभिनेता अनुपम खेर के शो में किया था. 10वीं की पढ़ाई के बाद सोनम आगे की पढ़ाई के लिए सिंगापुर चली गई थीं. यहां वो पढ़ाई के साथ-साथ पॉकेट मनी के लिए एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करने लगीं.
