
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि वो काफी परेशान हैं. उन्हें इतना परेशान किया गया है कि उनकी तबीयत खराब हो गई. हालांकि, उन्हें कौन परेशान कर रहा है, इस बारे में तो उन्होंने कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि वो पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज करवाने जाएंगी.
वीडियो में वो काफी परेशान नजर आ रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं बीमार हूं और हैरेसमेंट से थक चुकी हूं. ये 2018 से चल रहा है #metoo.आज परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया. प्लीज कोई मेरी मदद करें. कुछ करें इससे पहले कि देर हो जाए.”
पुलिस स्टेशन जाएंगी तनुश्री दत्ता
वीडियो मं तनुश्री दत्ता कहती हैं, “मुझे अपने घर में ही परेशान किया जा रहा है. मैंने पुलिस को बुलाया. वो आए औ उन्होंने मुझे एक प्रोपर शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया है. मैं कल या परसों पुलिस स्टेशन जाऊंगी. मैं ठीक नहीं हूं. मुझे इतना परेशान किया गया पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई. मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं. मेरा पूरा घर बिखरा बड़ा है.”
Instagram पर यह पोस्ट देखेंTanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट
तनुश्री दत्ता ने मांगी मदद
तनुश्री ने आगे कहा, “मैं मेड भी नहीं रख सकती हूं, क्योंकि उन्होंने मेरे घर में मेड को प्लांट किया. मेड के साथ मेरा एक्सपीरियंस सही नहीं रहा है. वो मेरे घर से चीजें चुराते हैं. मुझे सारा काम खुद करना पड़ता है. मुझे मेरे घर में ही परेशान किया जा रहा है. प्लीज कोई मदद करो.”
Instagram पर यह पोस्ट देखेंTanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट
तनुश्री दत्ता ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें सिर्फ अंधेरा ही अंधेरा है और अजीब तरह की आवाजें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की आवाजें आती रहती हैं. अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ होता है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया चर्चा में आ गया है. हर कोई उनसे बस यही पूछा रहा है कि उन्हें क्या हुआ है और कौन उन्हें परेशान कर रहा है.
