
इन दिनों रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म ‘रामायण’ काफी चर्चा में है. कुछ दिनों पहले इसका फर्स्ट लुक सामने आया था और फिर जब इसके बजट के बारे में पता चला तो लोगों के होश ही उड़ गए. रामायण एक ऐसा टॉपिक है, जिसपर जब भी कोई फिल्म या टीवी शो बनता है तो बज़ खुद ही क्रिएट हो जाता है. पर हम आज आपसे एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें भरत और लक्ष्मण के किरदार तो थे, लेकन राम नाम का कोई किरदार ढूंढने से भी नहीं मिला था.
साल 2017 की बात है. मारधाड़ वाली फिल्मों से खूब शोहरत कमा रहे सलमान खान अचानक एक एक्सपेरिमेंट करते हैं और ‘ट्यूबलाइट’ नाम की फिल्म लेकर आते हैं. इस फिल्म का निर्देशन करने की जिम्मेदारी कबीर खान जैसे दिग्गज डायरेक्टर को मिलती है. फिल्म में सलमान एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं, जो दिमागी तौर पर कमजोर है और उसके सोचने का तरीका दुनिया से अलग है. फिल्म में उनके किरदार का नाम लक्ष्मण होता है.
सोहल और सलमान खान- (ट्यूबलाइट फिल्म का सीन)
भरत-लक्ष्मण की कहानी
‘ट्यूबलाइट’ में सोहेल खान ने सलमान खान के भाई का किरदार निभाया है. 1962 जंग पर बेस्ड इस फिल्म में सोहेल के किरदार का नाम भरत है, जो सेना का जवान है. हालांकि फिल्म का रामायण की कहानी से कोई लेना देना नहीं, लेकिन इसमें दो भाइयों के बीच के प्रेम और एक दूसरे की परवाह को दिखाया गया है. फिल्म में लक्ष्मण भी है और भरत भी, मगर इस फिल्म में कोई ऐसा किरदार ढूंढने से भी नहीं मिलता, जिसका नाम राम हो.
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली
सलमान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक बिज़नेस नहीं कर पाई थी. 23 जून 2017 को फिल्म बड़े पर्दे पर आई थी. इसने पहले दिन 21.15 करोड़, दूसरे दिन 21.20 करोड़ और तीसरे दिन 22.40 करोड़ का बिज़नेस किया था. सोमवार को चौथे दिन भी फिल्म 19.10 करोड़ कमाने में सफल रही, लेकिन इसके बाद इसकी कमाई गिरती चली गई. 100 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार हुई ‘ट्यूबलाइट’ ने भारत में नेट 119.26 करोड़ का बिज़नेस किया. हालांकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 211 करोड़ से कुछ ज्यादा रही और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई.
