
अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में चल रहे हैं. उनकी ये फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने के लिए तय थी, लेकिन रिलीज से 6 दिन पहले मेकर्स ने इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया. 19 जुलाई को ये खबर सामने आई कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब 1 अगस्त को रिलीज होगी.
‘सन ऑफ सरदार 2’ अजय की कोई पहली फिल्म नहीं है, जो पोस्टपोन हुई है. अजय की ही क्या, पोस्टपोन होने वाली ये बॉलीवुड की इकलौती फिल्म भी नहीं है, बल्कि पहले भी कई एक्टर्स की फिल्में तय डेट से आगे के लिए टल चुकी हैं. हालांकि, अजय की एक ऐसी भी फिल्म है, जिसने पोस्टपोन होने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
8 बार पोस्टपोन हुई थी ये फिल्म
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है ‘मैदान’, जो एक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म थी और इसका डायरेक्शन अमित मिश्रा ने किया था. ये फिल्म एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 8 बार पोस्टपोन हुई थी. सबसे पहले मेकर्स ने इसे 27 नवंबर 2020 को रिलीज करने का फैसला किया था. फिर 11 नवंबर 2020 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था. उसके बाद मेकर्स ने नई रिलीज डेट अनाउंस की थी. 13 अगस्त 2021. हालांकि, इस डेट पर भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी.
फिर इसे 15 अक्टूबर 2021 के लिए शिफ्ट किया गया था, लेकिन इस डेट पर भी फिल्म नहीं आई. उसके बाद कहा गया कि अब 3 जून 2022 को रिलीज की जाएगी. पर इस तारीख को भी फैंस फिल्म नहीं देख पाए. फिर 17 फरवरी 2023, 12 मई 2023 और 23 जून 2023 से भी फिल्म खिसक गई थी. फिर मेकर्स ने इसे 10 अप्रैल 2024 को रिलीज किया था.
बॉक्स ऑफिस पर हुई थी फ्लॉप
8 बार पोस्टपोन होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप हो गई थी. सैकनिल्क के अनुसार इसका बजट लगभग 100 करोड़ रुपये था, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 53.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
