
थक मत जाना मंज़िल के पहले, हर रात के बाद नया सवेरा होता है… ये लाइन वैसे तो हम सभी ने कभी न कभी तो पढ़ी ही होगी. लेकिन, कुछ लोगों की जिंदगी में ये लाइनें काफी रियल इम्पैक्ट डालती हैं. आज हम अपनी कहानी में जिस शख्स का जिक्र करने वाले हैं, उनकी जर्नी भी शुरुआत में छपी लाइन के जैसी ही है. वैसे तो सोशल मीडिया पर आजकल लोग कुछ भी कंटेंट डालकर फेम पा रहे हैं, हालांकि इसी में कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो कि सालों-साल मेहनत कर के अपनी पहचान बनाते हैं.
कभी नई नवेली दुल्हन, तो कभी निब्बी गर्लफ्रेंड… इस तरह के और भी कई किरदारों में हम सभी ने अंश राजपाल को देखा ही है. लोग उन्हें वैसे तो ज्यादातर लड़की के किरदार में पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी वीडियोज में कई सारे किरदार में नजर आ चुके हैं. ज्यादातर सोशल मीडिया पर जो इंफ्लूएंसर या कंटेंट क्रिएटर फेमस हुए हैं वो कोविड महामारी के दौर में हुए हैं. लेकिन, अंश पिछले 8 सालों से इस फील्ड में मेहनत करते हुए लगे हुए हैं.
जीता लाखों लोगों का दिल
कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जो मेहनत शब्द के मतलब को बखूबी दिखाती हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में जहां हर दिन नए-नए चेहरे आते हैं और कुछ समय बाद गुमनाम हो जाते हैं, वहीं अंश राजपाल जैसे क्रिएटर वो नाम हैं जिन्होंने सालों की मेहनत और सब्र से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अंश को आज सोशल मीडिया पर लाखों लोग प्यार देते हैं. लेकिन, उन्होंने इस प्यार के पीछे कितनी मेहनत की है, ये काफी कम लोगों को ही पता है. हाल ही में अंश ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने इस सफर का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि वो अभी नहीं बल्कि युट्यूब की पहली जनरेशन से वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल के वक्त से ही लंबी-लंबी वीडियो के साथ अपना यूट्यूब का सफर शुरू किया.
फैमिली ने हमेशा किया सपोर्ट
शुरू से ही अंश ने फिल्मी दुनिया में ही आने का सपना देखा है, हालांकि अपने सपने तक पहुंचने में वो अभी दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने काफी नाम कमाया है. परिवार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरी फैमिली ने मुझे शुरू से ही मेरे सपनों के लिए सपोर्ट किया है. हालांकि, मैं शुरू में उन्हें अपने इस ड्रीम के बारे में बताते हुए शर्माता था. उन्होंने ये भी बताया कि वो पहले काफी शर्मीले थे, यहां तक कि वो स्कूल में भी उस ड्रामा में पार्ट लेते थे, जिसमें उन्हें केवल खड़े रहने का किरदार मिलता था. उनकी वीडियो देखकर ये नहीं कहा जा सकता कि अंश असल जिंदगी में काफी शर्मीले लड़के थे.
8 साल से मेहनत कर रहे हैं
हालांकि, अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए अंश ने कहा, मैं इस फील्ड में तकरीबन 8 साल से हूं. मेरे साथ के कई क्रिएटर इस फील्ड में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं मुझे हमेशा से केवल ये डर रहा है कि मैं कहीं रह तो नहीं गया, कहीं मुझे सब कुछ मिलने में देर न हो जाए. हालांकि, यूट्यूब पर एक्टिव होने के कुछ वक्त बाद उन्होंने शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. जिसे लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया था.
बिजनेस भी संभालते हैं अंश
कंटेंट क्रिएशन के साथ अंश अपने पिता का बिजनेस भी संभालते हैं, जो कि एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं. कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि वो स्टोर पर भी बैठते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वो हमेशा से या तो एक्टिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं नहीं तो बिजनेस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि एक्टिंग के अलावा मुझ से कुछ हो पाएगा. अपनी जर्नी में अंश ने उत्कर्ष त्रिपाठी के बारे में बताया, जो उनके साथ वीडियो में नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब भी डिमोटिवेट होता हूं उससे बात कर लेता हूं. हम दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं.
लाखों में हैं अंश के फॉलोअर्स
अंश के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.उनकी कहानी हमें ये सिखाती है कि मेहनत और सब्र कभी बेकार नहीं जाते. हालांकि, कुछ लोगों को थोड़ा वक्त जरूर लगता है, लेकिन जब उनकी बारी आती है, तो दुनिया उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकती है.
