
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म में आमिर के अपोजिट जेनेलिया देशमुख नजर आईं. वे काफी समय के बाद किसी बड़ी फिल्म में अहम रोल प्ले करती नजर आईं. हालांकि एक्ट्रेस ने खुद भी ये बताया था कि उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए ऑडिशन भी देने पड़े थे. अब जेनेलिया देशमुख को इस फिल्म में काम करने का एक और बड़ा फायदा मिला है. उनकी वापसी सक्सेसफुल फिल्म मस्ती में होने जा रही है जिसके पहले पार्ट में अजय देवगन भी थे. एक्ट्रेस इस फिल्म के पहले पार्ट का हिस्सा थीं. और अब वे फिल्म के चौथे पार्ट में नजर आने जा रही हैं.
दरअसल सक्सेसफुल फ्रेंचाइज मस्ती के चौथे पार्ट की शूटिंग चल रही है. पहले तो इस फिल्म की शूटिंग में जब जेनेलिया नजर आईं तो लोगों को यही डाउट हुआ कि वे सिर्फ फिल्म की शूटिंग देखने आई हुई हैं. लेकिन बाद में सबकुछ क्लियर हो गया. लेकिन अब वे खुले तौर पर शूटिंग की रिहर्सल करती और खुद शूटिंग करती भी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म में उनके हसबेंड रितेश देशमुख भी नजर आएंगे.
जेनेलिया ने कर ली है वापसी
दरअसल शादी के बाद से जेनेलिया ने ज्यादा फिल्में नहीं की और इस दौरान वे अपनी फैमिली संग बिजी रहीं. लेकिन सितारे जमीन पर से वापसी के बाद से ऐसा लग रहा है कि जेनेलिया थमने के मूड में नहीं हैं. हाल ही में उनकी फिल्म गनस्टार जी9 की अनाउंसमेंट हुई है जिसमें अपारशक्ति खुराना और इमरान हाशिमी नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ अब वे मस्ती 4 का भी हिस्सा हैं. मतलब कि जेनेलिया के फैंस की तो बल्ले ही बल्ले है.
कैसा रहा सितारे जमीन पर का कलेक्शन
जेनेलिया की बात करें तो वे सितारे जमीन पर फिल्म में आमिर खान की वाइफ के रोल में नजर आईं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की सराहना हो रही है. आमिर की इस फिल्म को जनता का भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने जहां एक तरफ भारत की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने 183 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 236 करोड़ रुपए कमाए हैं.
