
2025 का दूसरा क्वार्टर धमाकेदार होने वाला है. बॉलीवुड वाले साउथ को कांटे की टक्कर देने मैदान में उतर रहे हैं. 5 दिसंबर को जहां प्रभास की हॉरर फिल्म आ रही है, उसी दिन Ranveer Singh ने अपनी ‘धुरंधर’ लाने का ऐलान कर दिया. यूं तो जो उनका फर्स्ट लुक वीडियो आया है, उसे देखकर आपको पक्का ‘खिलजी’ याद आ जाएगा. लेकिन इस बार माहौल अलग तरह से सेट कर रखा है. क्योंकि खूब मारधाड़, एक्शन और धमाका ही धमाका होने वाला है. लेकिन फर्स्ट लुक वीडियो में रणवीर सिंह ने कैसे 5 शब्दों में Sunny Deol का जिक्र कर दिया?
रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ में उनके अलावा 5 एक्टर्स हैं. और सभी खूंखार अंदाज में दिखे हैं. पर फर्स्ट लुक के ढाई मिनट वाले वीडियो में सिर्फ रणवीर सिंह डायलॉग बोलते दिखे. जिसे सुन लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए, अरे सनी पाजी यहां भी आप हो. कई फ्लॉप और एवरेज फिल्मों के बाद अब जाकर उन्होंने मारधाड़ वाली फिल्म से धांसू प्लान तैयार किया है.
रणवीर की ‘धुरंधर’ में सनी पाजी का जिक्र
रणवीर सिंह 2 मिनट 39 सेकंड के वीडियो में ‘धुरंधर’ बने दिखे. 1 मिनट पर रणवीर सिंह बोलते हैं- ”घायल हूं इसलिए घातक हूं.” इसी डायलॉग में सनी पाजी का जिक्र है. क्योंकि यह दोनों ही उनकी फिल्में हैं, जो शब्द बोले गए हैं. जी हां, सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ साल 1990 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, राज बब्बर और अमरीश पुरी ने भी काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर पिक्चर सुपरहिट रही थी.

वहीं दूसरी फिल्म है ‘घातक’, जो शब्द रणवीर सिंह के मुंह से सुनने को मिला. साल 1996 में रिलीज हुई यह भी सनी देओल की ही फिल्म है. इस पिक्चर ने 15.75 करोड़ की कमाई की थी, साथ ही उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. जैसे ही रणवीर सिंह का वीडियो सामने आया, तो लोगों ने सनी देओल की दोनों फिल्मों का नाम पकड़ लिया. और कमेंट कर कहने लगे कि अब तो मामला हिट ही समझो.
प्रभास को हराने के लिए भाई तैयार
दरअसल जिस दिन ‘धुरंधर’ आ रही है, उस तारीख पर पहले ही प्रभास रुमाल रख चुके थे. उनकी ‘द राजा साब’ से क्लैश कंफर्म हो चुका है. पर रणवीर सिंह के लिए फिलहाल कोई दिक्कत नहीं होने वाली. दरअसल उनकी टीम में जो भी स्टार्स हैं, उनमें से सबके लिए मामला सेट है. पिछली फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया है और इस फिल्म में भी लुक जबरदस्त है.
