<p style=”text-align: justify;”><strong>Sunjay Kapur Wives Networth: </strong>बिजनेस टाइकून संजय कपूर का 12 जून, 2025 को अचानक निधन हो गया था. 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते संजय की मौत हो गई थी. बिजनेसमैन अपने पीछे अपनी बीवी प्रिया सचदेवा और चार बच्चे छोड़ गए हैं. प्रिया से पहले उनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से हुई थी. करिश्मा से पहले वे नंदिता महतानी संग भी शादी कर चुके थे. आइए जानते हैं संजय की तीनों बीवियों में सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नंदिता महतानी<br /></strong>संजय कपूर ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ पहली शादी की थी. दोनों ने साल 1996 में शादी रचाई थी लेकिन शादी के चार साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद नंदिता एक्टर विद्युत जामवाल संग रिश्ते में थीं हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. नंदिता कई बड़ी हस्तियों की फैशन स्टाइलिस्ट हैं जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 129 करोड़ रुपए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://files.prokerala.com/news/photos/imgs/1024/fashion-designer-nandita-mahtani-at-the-model-591298.jpg” alt=”Miss Diva 2017 – Nandita Mahtani” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करिश्मा कपूर<br /></strong>नंदिता महतानी से तलाक के बाद संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को अपना जीवनसाथी चुना. दोनों ने साल 2003 में धूमधाम से शादी की थी. उनके दो बच्चे समायरा और किऐन भी हैं. हालांकि शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं. संजय से तलाक के बाद से करिश्मा अब तक सिंगल हैं. कम फिल्में करने के बावजूद एक्ट्रेस के पास धन-दौलत की कमी नहीं हैं. करिश्मा की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपए बताई जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://www.livemint.com/lm-img/img/2025/06/15/original/Karishma_Kapoor_Sunjay_Kapur_children_inheritance_1749966603100.jpg” alt=”How much will Karisma Kapoor and Sunjay Kapur’s children inherit of billionaire’s ₹10,300 crore wealth? | Company Business News” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रिया सचदेव<br /></strong>संजय कपूर ने 2017 में तीसरी शादी एक्ट्रेस प्रिया सचदेव से की. संजय से पहले प्रिया ने विक्रम चटवाल से शादी की थी जिनसे उनकी एक बेटी थी. प्रिया से शादी के बाद संजय ने उनकी बेटी की जिम्मेदारी भी उठाई. इसके बाद संजय और प्रिया का एक बेटा भी हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/media2/indiatoday/images/stories/2017April/3-mos_042017085835.jpg” alt=”SEE PICS: Karisma Kapoor’s ex-husband Sunjay Kapur and Priya Sachdev’s New York reception – India Today” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रिया संजय की आखिरी सांस तक उनकी पत्नी थी इसीलिए संजय कपूर की 10,300 करोड़ की नेटवर्थ पर उनका हक है. यानी प्रिया संजय की एक्स बीवियों करिश्मा कपूर और नंदिता महतानी से ज्यादा अमीर हैं.</p>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
