
साउथ सुपरस्टार कमल हासन 6 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और वे इस दौरान कई सारी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. एक्टर 70 साल की उम्र में भी लगातार लीड रोल प्ले कर रहे हैं और फिल्मों कोस अकेले अपने कंधे पर उठा रहे हैं. इस बार उनका सामना लगभग आधे बॉलीवुड से ही हो गया है. दरअसल कमल हासन की ठग लाइफ के साथ ही अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में कुल 20 एक्टर्स ने एक साथ काम किया है और इस फिल्म को बॉलीवुड के अब तक के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म भी माना जा रहा है. आइये जानते हैं कि अक्षय कुमार की इस मल्टीस्टारर फिल्म के आगे कमल हासन की हाउसफुल 5 कहां स्टैंड कर रही है.
ठग लाइफ ने 3 दिन में कितने कमाए?
ठग लाइफ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के 3 दिनों में भारत में 35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. इसे अभी साउथ में ही ज्यादा ऑडियंस मिल रही है बल्कि हिंदी ऑडियंस के बीच मूवी को लेकर कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है. वहीं ठग लाइफ के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 3 दिन में 62.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
3 दिन में कितना रहा हाउसफुल 5 का कलेक्शन?
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 की बात करें तो इस फिल्म का कलेक्शन तो शानदार जा रहा है. ये फिल्म ठग लाइफ से जरा ज्यादा बजट में भी बनी है लेकिन कमाई के मामले में फिल्म की रफ्तार काफी तेज नजर आ रही है. 3 दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं और सभी को चौंका दिया है. आगे भी फिल्म के तेज रफ्तार में कमाई करने पूरी उम्मीदें जताई जा रही हैं.
कमल हासन-अक्षय कुमार में कौन निकला आगे?
फिलहाल कमल हासन की ठग लाइफ और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 की फिल्मों को आए हुए तो अभी 3 दिन का वक्त हो चुका है. इन तीन दिन में दोनों फिल्मों ने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कमाई की है. लेकिन इस रेस में अक्षय कुमार फिलहाल कमल हासन से आगे निकलते नजर आ रहे हैं. अक्षय की फिल्म की बजट का फासला कमल की फिल्म से ज्यादा है लेकिन उनकी कमाई का फासला कमल की फिल्म से और भी ज्यादा है. जहां एक तरफ अक्षय की फिल्म 255 करोड़ के बजट में बनी है और 3 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. वहीं 200 करोड़ के बजट में बनी कमल हासन की फिल्म अभी 65 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. ऐसे में कमल हासन को अपनी फिल्म हिट कराने के लिए किसी चमत्कार की ही दरकार है.
सितारों से भरी है हाउसफुल 5
हाउसफुल 5 फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के 20 बड़े सितारों ने काम किया है. फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, जॉनी लीवर, संजय दत्त, नाना पाटेकर, डीनो मोरेया, समेत कई सितारे शामिल हैं. ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फ्रेंचाइजी फिल्म है जिसके कुल 5 पार्ट्स आ चुके हैं. ये पांचवा पार्ट है जिसके दो अलग-अलग क्लाइमैक्स हैं.
