सोनाली बेंद्रे की गिनती इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती है। सोनाली की खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि राजनीतिक गलियारा और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तक थी। 90 के दशक में एक्ट्रेस का नाम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के साथ जुड़ा था। हाल ही में राज ठाकरे के साथ उनका एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि सालों पहले सोनाली राज की क्रश थीं। 90 के दशक में दोनों एक-दूसरे से सीक्रेटली प्यार करते थे। अब उस वायरल वीडियो और दावे पर सोनाली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने अफेयर की अफवाहों को खारिज कर दिया है। सोनाली कहते हैं- ‘क्या सच में वो मुझे..मुझे डाउट है।’ वायरल वीडियो पर बात करते हुए कहती हैं कि मैं अपनी बहन से बात कर रही थी,जो उस वक्त वहां मौजूद थी। इंटरव्यू में सोनाली अफेयर्स की ऐसी गॉसिप की आलोचना भी करती हैं। वो कहती है- ‘मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि जब लोग इस तरह की बातें करते हैं तो ये अच्छा नहीं लगता है। इसमें परिवार और लोग भी शामिल हैं।’ सोनाली राज से अपने कनेक्शन को एक्सप्लेन करते हुए बताती हैं कि उनकी और राज की फैमिली में दशकों पुराना संबंध है। उनके जीजा क्रिकेटर हैं और वो राज के कजिन बहन के पति के साथ क्रिकेट खेलते हैं। दोनों हमेशा साथ क्रिकेट खेलते थे। दूसरी बात कि उनकी बहन की सास रामनारायण रुइया कॉलेज में इंग्लिश लिटरेचर डिपार्टमेंट की हेड थीं, जहां से उन्होंने पढ़ाई की है। ऐसे में सभी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। सोनाली का कहना था कि राज से उनका कनेक्शन बस इतना था कि राज की पत्नी शर्मिला, उनकी मां और एक्ट्रेस की मासी सबसे अच्छे दोस्त थे। बता दें कि इसी साल फरवरी में मुंबई में आयोजित मराठी भाषा गौरव दिवस में राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे साथ दिखे। दोनों ने साथ में स्टेज शेयर किया। कार्यक्रम का क्लिप आते ही इंटरनेट पर इनके पुराने अफेयर की खबरें चलने लगी। जब दोनों 30 साल बाद मिले जैसे कैप्शन के साथ वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल रहा था।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
