<p style=”text-align: justify;”><strong>Dhoom 4 Update: </strong>एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म धूम के तीनों पार्ट्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. सालों से फैंस फिल्म के अगले सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में उनके लिए खुशखबरी है. ‘धूम 4’ की शूटिंग शुरू होने से लेकर रिलीज डेट तक, कई बड़ी अपडेट्स सामने आ गई हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट कौन लॉक करेगा और इसे कौन डायरेक्ट करेगा, ये सब यहां जान लें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’धूम 4′ की 5 बड़ी बातें</strong></p>
<ol style=”text-align: justify;”>
<li>’धूम 4′ में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं.</li>
<li>फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए आदित्य चोपड़ा और <span class=”Y2IQFc” lang=”hi”> श्रीधर राघवन एक साथ आए हैं.</span></li>
<li><span class=”Y2IQFc” lang=”hi”>’धूम 4′ की शूटिंग अगले साल, यानी अप्रैल 2026 से शुरू होने वाली है.</span></li>
<li><span class=”Y2IQFc” lang=”hi”>फिल्म साल 2027 में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है.</span></li>
<li><span class=”Y2IQFc” lang=”hi”>रणबीर कपूर स्टारर फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे.</span></li>
</ol>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’धूम 4′ के लिए एक्साइटेड हैं रणबीर कपूर<br /></strong>पिंकविला के मुताबिक- ‘आदित्य चोपड़ा श्रीधर राघवन के साथ धूम 4 की कहानी और पटकथा को डेवलप करने में करीब से शामिल रहे हैं. वे फिलहाल कहानी के मसौदे पर काम कर रहे हैं जो धूम 4 के साथ रीबूट के आसपास प्रमोशन के काबिल है. लीड किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर भी बाइक पर डकैती की यात्रा पर जाने के लिए एक्साइटेड हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रणबीर की पर्सनैलिटी के हिसाब से किरदार<br /></strong>रिपोर्ट में लिखा है- ‘रणबीर ‘धूम 4’ के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं और किरदार को भी उनकी पर्सनैलिटी और औरा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. नई धूम फिल्म को ग्लोबल एक्शन स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है और सीन पैलेट, साथ ही कहानी भी पहले से मौजूद वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स से बहुत अलग होगी.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वॉर 2′ के बाद ‘धूम 4′ पर फोकस करेंगे अयान मुखर्जी<br /></strong>’धूम 4’ अप्रैल 2026 से फ्लोर पर आएगी और साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग को पूरा करने की प्लानिंग की जा रही है. अयान मुखर्जी ‘वॉर 2’ की रिलीज के बाद इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर फोकस करेंगे.</p>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
