
क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की तारीख तय हो गई है. जहां 8 जून को लखनऊ के एक होटल में रिंग सेरेमनी होगी. तो वहीं, 18 नवंबर को यह कपल सात फेरे लेगा. जिसमें परिवार के साथ ही कुछ करीबी लोग भी शामिल होंगे. लेकिन खास बात यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक Shah Rukh Khan भी इस वेडिंग का हिस्सा बनेंगे. जिसे किंग ने कभी ‘बाप’ बताया था, अब उससे किया वादा पूरा करने का वक्त आ गया है.
दरअसल शाहरुख खान केकेआर के मालिक हैं. साथ ही अपनी टीम के हर खिलाड़ी से उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. वो रिंकू सिंह को भी अपने बच्चे की तरह ही ट्रीट करते हैं. X पर जब फैन्स ने एक्टर ने रिंकू सिंह के बारे में सवाल किया था, तो उन्होंने कहा था कि वो बच्चा नहीं, बाप है बाप. पर साल 2023 में किया वादा पूरा करने वो जरूर पहुंचेंगे.
रिंकू सिंह की बारात में नाचेंगे शाहरुख?
शाहरुख खान जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. खासकर जब बात उनसे जुड़े लोगों की हो. और केकेआर उनके लिए परिवार है, जिन्हें सपोर्ट करने वो स्टेडियम में पहुंचते रहे हैं. अब रिंकू सिंह की शादी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से होने जा रही है. गेस्ट लिस्ट में फिल्मी सितारे भी शामिल होंगे. ऐसे में उम्मीद है कि शाहरुख खान भी पहुंचेंगे. किंग खान न सिर्फ शादी में आएंगे, बल्कि पहले ही स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देने का वादा कर चुके हैं.
2023 में किया वादा, अब होगा पूरा
यह बात है IPL 2023 की. अप्रैल का महीना और कोलकाता नाइट राइडर्स का गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबला था. उस मैच में रिंकू सिंह की धमाकेदार पारी देखने को मिली थी. जिसके बाद शाहरुख खान ने क्रिकेटर को फोन कर एक वादा किया था. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रिंकू सिंह ने बड़ा खुलासा किया था. दरअसल गुजरात के खिलाफ 5 छक्के लगाने के बाद शाहरुख खान का रिंकू सिंह को फोन आया था. रिंकू सिंह को एक्टर ने कहा था कि- लोग मुझे अपनी शादियों में बुलाते हैं, पर मैं जाता नहीं हूं. पर तेरी शादी में मैं नाचने जरूर आऊंगा. साथ ही रिंकू सिंह को शाहरुख ने सुपरस्टार बताया था.
अभी कहां बिजी हैं शाहरुख खान?
इस वक्त शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में फिल्म का शूट शुरू हुआ है. क्योंकि यह उनकी बेटी सुहाना की थिएट्रिकल फिल्म है, तो वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. हालांकि, एक्टर रिंकू सिंह के फंक्शन में पहुंचेंगे, यह तो उनके वादे के बाद से ही कंफर्म बताया जा रहा था. क्योंकि वो किसी को भी ऐसे ही वादा नहीं करते.
