
साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू करने वाले दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने बड़े पर्दे पर एक्शन और रोमांस करने के अलावा कई कॉमेडी फिल्में भी की. उनकी शानदार कॉमेडी फिल्मों में ‘गोलमाल अगेन’ भी शामिल है. लेकिन अजय की ये फिल्म देखकर उनके बेटे युग देवगन रोने लगे थे. क्या आप जानते हैं कि जिस पिक्चर ने अजय के बेटे को रुला दिया था उसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कहर बरपाया था? आइए उस फिल्म के साथ ही उसकी कमाई के बारे में भी आपको बताते हैं.
‘गोलमाल अगेन’ देखकर रोने लगे थे युग
अजय देवगन और काजोल के बेटे युग को अपने पिता की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ काफी पसंद आई थी. 2017 में आई इस पिक्चर ने बॉक्स पर बहुत शानदार कलेक्शन किया था. गोलमाल अगेन को एक बार अजय ने अपनी फैमिली के साथ देखा था. तब अजय के बेटे युग इमोशनल हो गए थे. गोलमाल अगेन में दिखाया जाता है कि परिणीति चोपड़ा के किरदार खुशी की मौत हो जाती है. परिणीति के किरदार की मौत पर युग इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं.
ब्लॉकबस्टर निकली थी फिल्म
अजय और परिणीति के अलावा गोलमाल अगेन में कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी और तब्बू ने भी काम किया था. इसके डायरेक्टर रोहित शेट्टी थे. 2017 की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म को मेकर्स ने 80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. जबकि इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 262.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था और ये पिक्चर टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
अजय-युग ने ‘कराटे किड्स: लीजेंड’ में दी है आवाज
अजय के बेटे युग अभी सिर्फ 14 साल के हैं और छोटी उम्र में ही उनका झुकाव फिल्मी दुनिया की तरफ है. युग ने अब इंटरनेशनल फिल्म ‘कराटे किड्स: लीजेंड’ से कर लिया है. जैकी चैन की इस पिक्चर के हिंदी वर्जन में अजय, जैकी की आवाज बने हैं. जबकि युग ने बेन वैंग के किरदार ली फोंग को अपनी आवाज दी है. भारत में जैकी चैन की पिक्चर आज ( 30 मई) को रिलीज हो चुकी है.
