
2005 में यश चोपड़ा की कंपनी ने एक फिल्म बनाई जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म में चोर और चोरनी की कहानी को दिखाया गया था जो अपने फेल करियर से दुखी होते हैं, लेकिन जल्दी अमीर बनने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार होते हैं. जिस फिल्म का हम जिक्र कर रहे उसका नाम ‘बंटी और बबली’ है. जिसमें अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए थे.
फिल्म बंटी और बबली के गाने, कहानी और डायलॉग्स इतने पसंद किये गए कि जब इसका सीक्वल बना तो उसमें भी लोग पहले वाली फिल्म की कहानी को ढूंढने लगे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई कितनी की थी, फिल्म को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं और फिल्म की बेसिक कहानी क्या थी, आइए जानते हैं.
‘बंटी और बबली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
27 मई 2005 को रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली का निर्देशन शाद अली ने किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा थे जिसे उनकी कंपनी यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था. फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने बनाया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने बंटी-बबली का रोल प्ले किया था.
फिल्म बंटी और बबली का सुपरहिट गाना ‘कजरारे’
वहीं फिल्म के सेकेंड हाफ में अमिताभ बच्चन भी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे और ऐश्वर्या राय का आइटम सॉन्ग था. अगर कमाई की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 62.93 करोड़ था जबकि फिल्म का बजट 12 करोड़ रुपये था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था और आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.
‘बंटी और बबली’ को ओटीटी पर कहां देखें?
फिल्म बंटी और बबली में लगभग 16 गाने थे जिसमें से ‘धड़क-धड़क’, ‘चुप चुप के’, ‘नच बलिये’, ‘कजरारे कजरारे’ और बंटी-बबली टाइटल ट्रैक जैसे गाने जबरदस्त हिट हुए थे. फिल्म में दिखाया गया कि दो छोटे कस्बे का एक लड़का और एक लड़की अपनी-अपनी लाइफ में हारे हैं. वो लाइफ में कुछ कर नहीं पाते लेकिन दोनों के सपने बड़े होते हैं. इसलिए दोनों ठग बनने का रास्ता अपनाते हैं और जब दोनों की मुलाकात होती है तो वो अपना नाम बंटी-बबली रखकर चोरी करने लगते हैं. अगर आप ये फिल्म ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो आप अमेजॉन प्राइम वीडियो का सबस्क्रिब्शन ले सकते हैं.
