
बॉलीवुड पर बीते 36 सालों से अभिनेता सलमान खान राज कर रहे हैं. उनका स्टारडम ऐसा है कि उनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेती हैं. सलमान आज बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन उनकी इस इंडस्ट्री में शुरुआत काफी दिलचस्प है. उन्होंने अपनी शुरुआत सपोर्टिंग रोल से की थी. लेकिन जल्द ही ‘मैंने प्यार किया’ के जरिए बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर एंट्री ली. हालांकि सलमान को ये फिल्म एक एक्टर के बीमार पड़ने के बाद मिली थी.
सलमान खान ने 1988 की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया था. इसमें रेखा और फारूक शेख ने अहम किरदार निभाया था. सलमान इसमें साइड रोल में थे. लेकिन उनका लीड एक्टर के रूप में डेब्यू 1989 में हुआ था. उनकी पहली ही फिल्म हिट हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सलमान की झोली में ये पिक्चर कैसे आई थी.
फराज खान के बीमार पड़ने पर सलमान को मिली फिल्म
29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई ‘मैंने प्यार किया’ का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था. इस पिक्चर के लिए पहले मेकर्स ने अभिनेता फराज खान को साइन किया था. हालांकि ऐन मौके पर फराज की तबीयत बिगड़ गई. बताया जाता है कि उन्हें पीलिया हो गया था और फिर उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया.
फराज खान
फराज की तबीयत बिगड़ने के चलते फिल्म की शूटिंग शुरू होने में देरी हो रही थी और इससे सूरज बड़जात्या बिल्कुल भी खुश नहीं थे. इस फिल्म के लिए पीयूष मिश्रा, दीपका तिजोरी और विन्दु दारा सिंह जैसे एक्टर्स ने भी ऑडिशन दिया था. वहीं किसी ने सूरज को सलमान का नाम सुझाया था. सलमान ने भी इसका ऑडिशन दिया और सूरज ने सलमान को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया. इसमें सलमान के अपोजिट भाग्यश्री नजर आई थीं. ये भाग्यश्री की भी डेब्यू फिल्म थी. दोनों की जोड़ी हिट रही और पिक्चर भी बड़े पर्दे पर छा गई.
2020 में हो गया था फराज का निधन
फराज खान ने 1996 की फिल्म ‘फरेब’ से अपनी शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने ‘पृथ्वी’, ‘दुल्हन बनीं मैं तेरी’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘मेहंदी’, ‘चांद बुझ गया’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. बीमारी के चलते फराज का साल 2020 में निधन हो गया था.
