<p style=”text-align: justify;”><strong>Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan Italy Pics: </strong>बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल हो गए हैं. कपल ने 20 अप्रैल 2007 को एक-दूसरे संग सात फेरे लिए थे. ऐश्वर्या और अभिषेक अक्सर विदेश में वेकेशन एंजॉय करते देखे जाते रहे हैं. हाल ही में कपल के विदेश ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की ये तस्वीरें उनके यूरोप ट्रिप की हैं. वे एक बार फैमिली ट्रिप पर यूरोप घूमने गए थे. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली का बेहद स्टाइलिश लुक देखने को मिला था. वायरल तस्वीरों में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/bodyeditor/202012/aishwarya-abhishek-x1345.jpg?tkY3KbCR4hY48vs_mWcrRRlaPnnzBe0r?size=750:*” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/bodyeditor/202012/four-x1345.jpg?HNtpdvwwWUTCTCmXhBflV6lD5Y95DfyS?size=750:*” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्टाइलिश लुक में दिखा कपल<br /></strong>वायरल तस्वीरों में ऐश्वर्या राय व्हाइट एंड ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहने दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पेयर किए हैं और बालों को हाफ क्लच किया है. ब्लैक सनग्लासेस के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया था. इस दौरान वे ब्लू कलर का बैग भी कैरी किए दिखाई दीं. वहीं अभिषेक बच्चन लाइट पिंक शर्ट और ब्लू डेनिम पैंट पहने दिखे. ब्राउन एंड व्हाइट स्नीकर्स और सनग्लासेस के साथ वे काफी हैंडसम लग रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/bodyeditor/202012/eight-x1345.jpg?SFC2JPVd9koUfH2hRMzMjMbECbeulcS6?size=750:*” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/bodyeditor/202012/six-x1345.jpg?65S_uiwI.VydeViz43fEYtQrmzV04VSx?size=750:*” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जया-अमिताभ भी आए मॉडर्न लुक में नजर<br /></strong>जया बच्चन भी इस दौरान मॉडर्न लुक में दिखीं. वे प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट के साथ व्हाइट कुर्ती पहने नजर आईं. इसके साथ उन्होंने एक स्टोल भी कैरी किया था. बालों का जूड़ा बनाए और हाथ में क्लासी वॉच पहनकर जया ने अपना लुक पूरा किया था. वहीं अमिताभ बच्चन व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पैंट पहने दिखाई दिए. इस लुक में वे काफी डैशिंग दिख रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/bodyeditor/202012/five-x1345.jpg?MdZqU6EQsFw7duzTJHQ5RymtE6SZSPp9?size=750:*” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://akm-img-a-in.tosshub.com/indiatoday/images/bodyeditor/202012/aish-abhishek-x1345.jpg?OSVdogSZMW3DHHa7JRBs.1JLRkdwjnDS?size=750:*” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पति का हाथ थाम घूमती दिखीं ऐश्वर्या<br /></strong>ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन फोटोज में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. कुछ तस्वीरों में एक्टर ऐश को अपनी बाहों में भरे भी दिखाई दिए. फोटोज में बच्चन फैमिली को आपस में बात करते और सड़क पर घूमकर शॉपिंग करते देखा गया.</p>
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
