
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें कोई बड़ा स्टार नहीं था या उसे किसी बड़े डायरेक्टर ने नहीं बनाया फिर भी वो फिल्म सुपरहिट साबित हुई. उन फिल्मों में एक ‘बेवफा सनम’ भी है, जो 30 साल पहले रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के हर गानों ने दिल टूटे आशिकों पर मरहम लगाने का काम किया था.
फिल्म बेवफा सनम में ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’, ‘वफा ना रास आई’, ‘दिल तोड़ के हंसती हो मेरा’ और ‘ये धोखे प्यार के धोखे’ जैसे दर्दभरे गाने थे जो सुपरहिट हुए थे. ये सभी गाने रीमेक हुए और आज के युवा भी इन्हें पसंद करते हैं. फिल्म ने कितनी कमाई की थी और इसमें लीड रोल किसने निभाया था, आइए जानते हैं.
फिल्म बेवफा सनम का बॉक्स ऑफिस
12 मई 1995 को फिल्म बेवफा सनम रिलीज हुई थी जिसे दिवंगत फिल्ममेकर गुलशन कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में उन्होंने अपने छोटे भाई कृष्णन कुमार को पहला मौका बतौर लीड एक्टर दिया था. उनके अपोजिट शिल्पा शिरोडकर नजर आई थीं. इनके अलावा फिल्म में अरुणा इरानी, असरानी, रीमा लागू, शक्ति कपूर, किरण कुमार और बीना बनर्जी जैसे कलाकार नजर आए थे.
फिल्म टी-सीरीज बैनर तले बनी थी जिसके मालिक गुलशन कुमार थे लेकिन उन्होंने इसमें किसी बड़े डायरेक्टर को ना लेते हुए खुद डायरेक्ट की थी. इसमें उन्हें सफलता मिली और इस फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म बेवफा सनम का बजट 1 करोड़ रुपये था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7.41 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म बेवफा सनम ऑनलाइन कहां देखें?
फिल्म बेवफा सनम के बाद कृष्णन कुमार ने कुछ और फिल्में की थीं लेकिन वो फ्लॉप रहीं. इनकी ये एकलौती फिल्म थी जो हिट हुई और इन्हें आज भी इसी फिल्म के लिए याद किया जाता है.
वहीं शिल्पा शिरोडकर ने ‘गोपी किशन’, ‘आंखें’, ‘हम’, ‘कृष्ण कन्हैया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. शिल्पा ने हाल ही में बिग बॉस 18 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. फिल्म के गाने आज भी दिल टूटे आशिक अकेले में जरूर सुनते होंगे. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो एचडी क्वालिटी में टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
