
2024 में फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. इसके अलावा फिल्म के चर्चे ऑस्कर तक भी रहे, और ये फिल्म हर किसी को पसंद आई. फिल्म में भोजपुरी स्टार रवि किशन ने भी अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म में रवि किशन ने लगातार पान खाए और ये चर्चा का विषय भी बना. बाद में रवि किशन ने बताया कि पान खाने का आइडिया उन्हें कैसे आया था?
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में रवि किशन काफी समय पहले पहुंचे थे. यहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं और ये भी बताया कि फिल्म में उन्होंने कितने पान खाए थे.
‘लापता लेडीज’ में रवि किशन ने कितने पान खाए थे?
पॉडकास्ट में रवि किशन से पूछा गया फिल्म लापता लेडीज में कितने पान खाए थे? एक्टर ने इसपर जवाब दिया था, ‘160 उफ्फ्फ्फ, हम एक बार बिहार में गए थे तो देखे थे, एक पुलिस अधिकारी इसी स्टाइल में पान खाते हुए एफआईआर लिख रहे थे. उनका किरदार हमें इतना दिलचस्प लगा कि हमने सोच लिया अरे बाप रे बाप इनको तो हम रखेंगे दिमाग में.’
फिल्म लापता लेडीज में रवि किशन
‘ऐसा होता है कि कोई अनोखा इंसान देखते हैं तो उसे दिमाग की फ्लॉपी में सेव कर लेते हैं और कोशिश करते हैं कि अपनी फिल्मों के किरदार में उसे उतार दें. ये किरदार दिमाग में था, किरण मैम को बताया तो वो तैयार हो गईं और फिल्म में वैसा ही किरदार हमने निभा दिया, जिसे दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया और हम आभारी हैं.’
‘लापता लेडीज’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली फिल्म लापता लेडीज का निर्देशन किरण राव ने किया था, जबकि आमिर खान ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और रवि किशन जैसे कलाकरों ने अहम किरदार निभाए थे. ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म लापता लेडीज का बजट 5 करोड़ था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 27 करोड़ का कलेक्शन किया था.
