
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास को उनकी चर्चित फिल्म ‘स्पिरिट’ की एक्ट्रेस मिल गई है. एक बार फिर से प्रभास की हीरोइन दीपिका पादुकोण बनने जा रही हैं. लेकिन इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को जो फीस मिल रही है, उसने हर किसी को चौंका दिया है.
दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं. प्रभास के साथ उन्होंने 2024 में ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में स्क्रीन शेयर किया था. अब एक बार फिर से ये जोड़ी फैंस का एंटरटेनमेंट ‘स्पिरिट’ के जरिए करने वाली है. इसके लिए दीपिका को रिकॉर्ड ब्रेकिंग फीस मिली है. इस मामले में उन्होंने पति रणवीर सिंह को भी पछाड़ दिया है.
दीपिका को मिले इतने करोड़ रुपये
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण को स्पिरिट के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस दी गई है. इस रकम के साथ वो भारत में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं. ये रकम उनके अब तक के करियर में भी सबसे ज्यादा है.
फीस के मामले में पति रणवीर को पछाड़ा
दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट के लिए जो फीस ली है उससे उन्होंने अपने पति रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. रणवीर सिंह की हालिया फिल्म की फीस की बात की जाए तो वो इससे कम रही है. रणवीर ने साल 2024 की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में काम किया था. इसका हिस्सा दीपिका भी थीं. अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म के लिए रणवीर को सिर्फ 10 करोड़ रुपये मिले थे. रणवीर की हाल ही की फिल्मों की फीस के मुकाबले दीपिका उनसे आगे निकल चुकी हैं.
दीपिका की शानदार फिल्में
दीपिका पादुकोण ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी. इसमें उन्होंने शाहरुख खान के अपोजिट काम किया था. फिल्म हिट साबित हुई और दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने 18 साल के करियर में दीपिका ने बेहतरीन फिल्मों की लाइन लगा दी है. उनकी शानदार फिल्मों में ‘पठान’, ‘फाइटर’, ‘पीकू’, ‘पद्मावत’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’,’ये जवानी है दीवानी’, ‘बाजीराव मस्तानी’, गोलियों की रास लीला: राम लीला’, ‘हाउसफुल’ और ‘कॉकटेल’ शामिल हैं.
