
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने पहले संबोधन में पीएम ने पाकिस्तान को ये साफ कह दिया कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में छुट्टियां मना रहे देशवासियों को धर्म पूछकर मारा गया, ये देश तोड़ने की घिनौनी कोशिश है.
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर बेटी, बहन और मां के नाम है. इस संबोधन ने देशवासियों के हौसले में इजाफा कर दिया. कई बड़े सितारे उनके इस संबोधन की तारीफ कर रहे हैं. बॉलीवुड और साउथ के फिल्म स्टार्स ने उनके इस संबोधन पर प्रतिक्रिया दी है.
सुनील शेट्टी का पोस्ट
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी ने X पर एक पोस्ट किया और उन्होंने पीएम मोदी के संबोधन की एक लाइन कोट करते हुए ही उनकी तारीफ की है. सुनील ने लिखा, “पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा.” प्रधानमंत्री मोदी ने आतकंवाद पर बात करते हुए संबोधन में ये लाइन कही.
पानी और खून – एक साथ नहीं बहेगा
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 12, 2025
एएनआई से बातचीत करते हुए भी सुनील शेट्टी ने पीएम के संबोधन का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने 100 प्रतिशत पाकिस्तान के इरादों को तोड़ा है और हमारे इरादों को बुलंद किया है.
#WATCH | Wardha, Maharashtra | On PM Modi’s address to the nation on #OperationSindoor, actor Suniel Shetty says, “…We should always show the same unity that we have shown…Our spirits are high… When we are not united, we become weak… We have to remain united…” pic.twitter.com/F43EOQ9tuv
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पवन कल्याण ने की तारीफ
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवल कल्याण ने भी पीएम की तारीफ में पोस्ट किया है. उन्होंने भी पीएम की कुछ लाइनें कोट की हैं. पवन कल्याण ने लिखा, “शानदार! ऑपरेशन सिंदूर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत और इंटरनेशनल कम्यूनिटी को पावरफुल मैसेज दिया.”
Wow! What a powerful message by Hon PM @narendramodi ji to entire Bharat and to International Community on Operation Sindoor.
Terror and talk dont go together
Terror and trade dont go together
Blood and water dont flow together— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) May 12, 2025
Dear Prime Minister ji, you led us with unmatched courage, wisdom, and unwavering commitment and compassion for the nation . A great leader in every sense
#Modi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 12, 2025
पवन कल्याण ने पीएम की जो लाइनें कोट की हैं. वो कुछ इस तरह हैं. ‘टेरर और टॉक एक साथ नहीं. टेरर और ट्रे़ड एक साथ नहीं. पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा’ कंगना रनौत ने लिखा, “प्रिय प्रधानमंत्री जी, आपने अद्वितीय साहस, बुद्धिमत्ता और राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और सहानुभूति के साथ नेतृत्व किया. हर तरह से एक ग्रेट लीडर. मोदी”
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 12, 2025
आमिर खान की कंपनी आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से भी एक पोस्ट आया है. ऑपरेशन सिंदूर के लिए आमिर की कंपनी ने सेना का शुक्रिया अदा किया है और लीडरशीप के लिए पीएम मोदी की तारीफ की है.


