
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 हाल ही में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और इसमें अजय देवगन की परफॉर्मेंस भी पसंद की जा रही है. आज से लगभग 26 साल पहले अजय देवगन की एक और फिल्म मई के महीने में ही आई थी. उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी जबकि फिल्म का बजट काफी कम था. फिल्म का नाम ‘होगी प्यार की जीत’ है, जो कॉमेडी, एक्शन और रोमांस से भरपूर मूवी है.
अजय देवगन की इस फिल्म में अरशद वारसी भी अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक, दर्शकों ने सब पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी, इसका बजट कितना था और इसे ओटीटी पर कहां देख सकते हैं, आइए जानते हैं.
‘होगी प्यार की जीत’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
7 मई 1999 को रिलीज हुई फिल्म होगी प्यार की जीत को पी वासु ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसे अनिल शर्मा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, नेहा बाजपेयी और मयूरी कांगो जैसे कलाकार लीड रोल में थे, जबकि अनिल धवन, मोहन जोशी, केतकी दवे, रजा मुराद जैसे कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए थे.
फिल्म होगी प्यार की जीत
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म होगी प्यार की जीत का बजट 6 करोड़ था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 14.32 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट था और इसे अजय देवगन की कम बजट वाली फिल्म बताई जाती है, जो सफल रही.
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं ‘होगी प्यार की जीत’?
इस फिल्म में ‘दिल दीवाना कहता है कि प्यार कर’, ‘तालों में नैनिताल’ और ‘होगी प्यार की जीत’ जैसे गाने हिट हुए थे. फिल्म में अजय देवगन और अरशद वारसी सगे भाई का रोल प्ले किए थे जो अपने पिता और मां की हत्या का बदला लेते हैं.
अजय देवगन की इस फिल्म में जितना एक्शन है, उतना इमोशन भी देखने को मिलता है. फिल्म में दो अलग-अलग लव स्टोरीज दिखाई गई हैं और कुछ ऐसे कैरेक्टर्स भी नजर आए जो आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं. अजय देवगन और अरशद वारसी की इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. वैसे ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में भी अवेलेबल है.
