
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने दे दिया है. भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि खुशबू का शेयर किया गया वीडियो भारत द्वारा की गई स्ट्राइक से पहले का है. खुशबू एक्स इंडियन आर्मी ऑफिसर हैं, जो हमेशा अपने काम और अपने वीडियोज के चलते लोगों को जागरूक करती रहती हैं.
खुशबू पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो की शुरुआत वो जय हिंद के साथ करती हैं. अपने इस वीडियो के जरिए खुशबू लोगों को मॉक ड्रिल यानी आपदा के दौरान खुद और अपने आसपास के लोगों को बचाने की ट्रेनिंग के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं. 7 मई 2025 यानी आज पूरे देश में गृह मंत्रालय ने सार्वजनिक स्थानों पर मॉक ड्रिलिंग करने का सख्त आदेश दिया है.
खुशबू ने लोगों को दी मॉक ड्रिल की जानकारी
मॉक ड्रिल क्या होती है और इस दौरान किस तरह की आवाज या सायरन सुनाई दे सकते हैं, इस पर खुशबू ने अपने शेयर किए गए वीडियो में खुलकर बात की है. इसके अलावा भी उन्होंने कई पुरानी लड़ाईयों का उदाहरण देते हुए लोगों को बताया कि वो खुद को कैसे इस मुश्किल घड़ी में बचा सकते हैं. उन्हें क्या-क्या करना चाहिए. खुशबू के इस वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है. उन्होंने साफ और सरल शब्दों में लोगों को मॉम ड्रिल की जानकारी दी है.
मुश्किल वक्त कमांडो सख्त – खुशबू पाटनी
वहीं इस वीडियो के साथ खुशबू पाटनी ने अपने कैप्शन में लिखा, मुश्किल वक्त कमांडो सख्त, नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल…कृपया किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के लिए अभ्यास करें. किसी ने खुशबू की इस स्पीच के लिए उन्हें इंस्पाइरिंग कहा, तो किसी ने उन्हें इस जानकारी के लिए शुक्रिया कहा.
