
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के मेट गाला 2025 में शामिल होने को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. अब ये साफ हो गया है कि किंग खान इस साल फैशन के सबसे बड़े मंच पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं, मेट गाला में शाहरुख खान क्या पहनने वाले हैं, इसका भी खुलासा हो गया है. शाहरुख खान के फैंस अपने इस फेवरेट एक्टर को मेट अला के मंच पर पूरी तरह से नए अंदाज में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
फैशन जगत के चर्चित इंस्टाग्राम अकाउंट ‘डाइट सब्या’ ने इस खबर पर मुहर लगाई है. अपने एक पोस्ट में उन्होंने पुष्टि की है कि शाहरुख खान निश्चित रूप से इस साल होने वाले मेट गाला 2025 में न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की प्रतिष्ठित सीढ़ियों पर अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे. ये भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि शाहरुख खान मेट गाला के रेड कार्पेट पर शिरकत करने वाले पहले भारतीय एक्टर बनेंगे. हालांकि, अभी तक शाहरुख खान की टीम की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ट्रेडिशनल लुक में नजर आ सकते हैं शाहरुख
खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान मेट गाला 2025 में अपने पहले अपीयरेंस के लिए भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगे. सब्यसाची अपनी पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों के फ्यूजन के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड का हर चमकता चेहरा सब्यसाची के रंग में रंगने के लिए उत्सुक रहता है. शाहरुख खान उनके क्रिएशन में रेड कार्पेट पर नजर आ सकते हैं, इस बात की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. लेकिन सब्यसाची का नाम जुड़ते ही एक बात तो तय हो गई है कि शाहरुख मेट गाला में बोरिंग थ्री पीस सूट में तो नहीं नजर आएंगे.
alia bhatt wearing a custom sabyasachi saree for the met gala 2024 — it is detailed with florals delicately hand embroidered!
pic.twitter.com/zhvM2RdgKV
—
(@softiealiaa) May 7, 2024
आलिया के साथ मेट गाला में नजर आए थे सब्यसाची
गौरतलब है कि पिछले साल मेट गाला 2024 में खुद सब्यसाची मुखर्जी मेट गाला में शामिल हुए थे. उन्होंने रेड कार्पेट पर ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ थीम पर अपने ‘सब्यसाची रिजॉर्ट 2024 कलेक्शन’ से कॉटन का डस्टर कोट पहना था. उनके इस लुक की इंटरनेशनल मीडिया में खूब सराहना हुई थी. सब्यसाची के साथ आलिया भट्ट ने भी मेट गाला पर अपना डेब्यू किया था. उनका कॉस्ट्यूम भी इंडिया के इसी मशहूर डिजाइनर ने डिजाइन किया था.
ब्लैक रंग में दिखेगा शाहरुख खान का स्वैग
इस साल मेट गाला का थीम है ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’. थीम के मुताबिक सेलेब्रिटीज को इस साल ब्लैक रंग के कपड़ों में मेट गाला रेड कार्पेट पर आना होगा. ब्लैक थीम के साथ ‘टेलर्ड फॉर यू’ जैसे ड्रेस कोड को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसका मतलब है मेट गाला का हिस्सा बनने वाले सेलिब्रिटी मेहमानों को ऐसे कपड़े पहनने होंगे, जो उनके लिए खासतौर पर सिलवाए गए हों और जो उनके अपने स्टाइल को दिखाए. ये थीम मिलर नाम के एक राइटर की 2009 में आई एक किताब से ली गई है. यानी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी इस साल मेट गाला में ब्लैक रंग के स्टाइलिश कपड़ों में अपना स्वैग दिखाते हुए नजर आएंगे.

(@softiealiaa)