
फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपने दमपर जगह बनाई है और इसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष भी किया है. ऐसे ही एक एक्टर हैं मनोज बाजपेयी. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत जीरो से की थी और उसके बाद एक्टर ने जीरो से हीरो बनने तक का सफर तय किया. इस दौरान शुरुआत में उन्हें नकारा भी गया. कई दिन तो ऐसे रहे कि काम ना मिलने के चलते मनोज बाजपेयी के पास पैसे नहीं हुआ करते थे और ऐसे में एक्टर को खाने-पीने के लिए अपने दोस्तों पर निर्भर रहना पड़ता था. एक्टर ने खुद कुबूला कि उन्हें इस दौरान सुसाइड के खयाल आते थे. आज एक्टर का नाम लोगों की जुबां पर है. ऐसे में आइये जानते हैं कि मनोज बाजपेयी की सक्सेस स्टोरी क्या है.
NSD से मिला रिजेक्शन फिर…
मनोज बाजपेयी के जीवन की शुरुआत ही फिल्मी रही. एक्टर के पिता ने उनका नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के नाम पर रख दिया क्योंकि वे खुद मनोज कुमार के बड़े फैन थे. ऐसे में एक्टर का फिल्मी कनेक्शन पहले से ही शुरू हो गया था. बचपन से ही मनोज बाजपेयी के अंदर एक एक्टर बनने का जुनून था. इसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और वे थिएटर करने दिल्ली आ गए. दिल्ली में उन्होंने थिएटर्स शुरू किया और इससे उन्हें कुछ पैसे मिलने लगे. एक्टर का सपना सबसे पहले तो एनएसडी ज्वाइन करने का था. एक्टर ने इसके लिए 3 बार ऑडिशन दिए लेकिन तीनों बार वे रिजेक्ट हो गए. मगर आप उनके जुनून का स्तर देखिए कि आगे चलकर वे एनएसडी की फेकल्टी का भी हिस्सा बन गए थे.

बॉलीवुड में कैसे मारी एंट्री?
थिएटर्स करने के साथ ही मनोज बाजपेयी ने फिल्मों में काम करने का मन बनाया. उन्हें इसके लिए उनके साथी भी इनकरेज करते थे. कुछ तो ऐसे थे जो खुद इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके थे. ऐसे में मनोज बाजपेयी ने भी बॉलीवुड में एंटर करने का ट्राए किया. लेकिन ये तो किसी के लिए भी आसान नहीं था. ऐसे में दिल्ली के बाद अब मनोज बाजपेयी का स्ट्रगल मुंबई में शुरू हुआ. लेकिन ये स्ट्रगल ज्यादा लंबा नहीं चला. उन्होंने साल 1994 में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी की फिल्म द्रोह काल में काम किया था. इस फिल्म में उनका जरा सा ही रोल था. इसके बाद वे शेखर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म बैंडित क्वीन में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने डाकू मान सिंह का रोल प्ले किया था.
क्या हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?
फिलहाल मनोज बाजपेयी के फैंस लंबे वक्त से उनकी सीरीज द फैमिली मैन 3 की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस सीरीज के पहले दो पार्ट काफी सक्सेसफुल रहे थे. वहीं इसके अलावा मनोज बाजपेयी के पास मौजूदा समय में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है. एक्टर ने अपने करियर में अलीगढ़, पिंजर, वीर जारा, शूल, गैंग्स ऑफ वासेपुर, अक्स और राजनीति जैसी फिल्मों में काम किया है.
