
आईपीएल 2025 में बीते शुक्रवार पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ड्रामैटिक मुकाबला देखने को मिला. पहले बारिश की वजह से मैच में काफी डिले हुआ. उसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो कुछ पता ही नहीं चला कितनी जल्दी खत्म हो गया. पंजाब किंग्स ने धारदार गेंदबाजी की मदद से RCB को धूल चटाई और 100 रन के अंदर ही ढेर कर दिया. इसके बाद 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल भी कर लिया. पंजाब की इस जीत से टीम की मालकिन प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर अपनी टीम को बधाई दी है और हौसला बढ़ाया है.
प्रीति ने क्या कहा?
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की फोटोज शेयर की हैं. इसमें खिलाड़ी जीत सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- टीम वर्क्स मेक द ड्रीम वर्क और पिछली रात @punjabkingsipl ने ये साबित कर दिया. युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट और हरप्रीत ब्रार ने शानदार बॉलिंग की. इसके अलावा हमारे बल्लेबाजों ने भी सॉलिड चेज किया. हमें जीत तक पहुंचाने के लिए नेहाल वाधेरा को ढेर सारा चीयर. निसंदेह श्रेयस अय्यर की महान कप्तानी.
फैंस ने दी प्रीति और पंजाब को बधाई
शुक्रवार की जीत के बाद से पूरी पंजाब की टीम का हौसला बुलंदियों पर है. दुनियाभर के फैंस पंजाब किंग्स को जीत की बधाई दे रहे हैं और प्रीति जिंटा को भी कॉन्ग्रेचुलेट करना नहीं भूल रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- और हम चल पड़े. यही है सड्डा पंजाब. एक दूसरे शख्स ने लिखा- हमें उम्मीद है कि पंजाब की टीम ट्रॉफी उठाएगी. एक अन्य शख्स ने लिखा- मैं ये उम्मीद करता हूं कि पंजाब और आरसीबी की टीम फाइनल खेलें. आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल की ओर रुख करें तो प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर रही है. टीम ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है.
