
मुंबई आतंकी हमले (26/11) के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल की शाम अमेरिका से भारत वापस लाया गया. भारत आते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले पर अब फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रिएक्ट किया है.
उसे भारत वापस लाए जाने के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी ने एक पोस्ट किया. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें तहव्वुर एनआईए की गिरफ्त में दिख रहा है. ये भारत लाए जाने के बाद उसकी पहली तस्वीर है. तस्वीर शेयर करने के साथ रोहित ने लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की.
रोहित शेट्टी ने क्या लिखा?
रोहित शेट्टी ने कहा, “भारत भूला नहीं. भारत ने इंतजार किया. प्रधानमंत्री मोदी ने न्याय सुनिश्चित किया. 26/11 के मास्टरमाइंड ताहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद दिल्ली पहुंचने पर एनआईए द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया. भारत के सबसे खतरनाक आतंकवादी हमले में से एक में अपनी भूमिका के लिए राणा अब मुकदमे का सामना कर रहा है.” अपने पोस्ट में रोहित ने #2611Attacks और #Newindia जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.
तहव्वुर राणा को अमेरिकी गल्फस्ट्रीम G550 विमान के जरिए दिल्ली लाया गया. शाम 6:22 बजे वो दिल्ली पहुंचा और उसके 10 मिनट के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. उसके बाद एयरपोर्ट पर ही उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया और फिर पटियालाा हाउस कोर्ट में उसकी पेशी हुई.
इन धाराओं के तहत हुई तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी
26/11 हमले को लेकर तहव्वुर राणा के खिलाफ 11 नवंबर 2009 को एनआईए ने केस दर्ज किया था. आईपीसी क धारा 120बी, 121, 121ए, 302, 468, 471, साथ ही यूएपीए की धारा 16,18 और 20 के तहत उसकी गिरफ्तारी हुई है. एनआईए हेडक्वार्टर में आज रात तहव्वुर से पूछताछ की जाएगी.
