
बॉलीवुड में कई सारी ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग के जरिए लोगों के बीच में अपनी खास पहचान बनाई है. वहीं फिल्मी दुनिया में अपनी कामयाबी के बाद अपने पर्सनल लाइफ पर ध्यान देती नजर आती हैं. हालांकि, इन्हीं में से एक एक्ट्रेस ऐसी भी रही है, जिन्होंने पहले अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दिया और उसके बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. हम बात कर रहे हैं, जख्मी दिल की एक्ट्रेस मुनमुन सेन की.
मुनमुन सेन ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अपना घर बसा चुकी थीं. इतना ही नहीं डेब्यू के पहले ही वो मां भी बन चुकी थी. साल 1984 में मुनमुन सेन ने फिल्म अंदर बाहर से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर शामिल थे. हालांकि, पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस को लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में मुनमुन सेन ने काफी इंटिमेट सीन भी दिए, जिनको लेकर वो लोगों के बीच चर्चा में आ गईं.
कई भाषाओं में की है फिल्में
मुनमुन सेन ने हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि बांग्ला, कन्नड़, तमिल, मलयालम, मराठी के साथ ही साथ कई और भाषा की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मुनमुन सेन शाही परिवार का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस की शादी साल 1978 में त्रिपुरा के तत्कालीन शाही परिवार के बेटे भरत देव वर्मा के साथ हुआ था. एक्ट्रेस के फिल्मी करियर में उनके पति ने उनका काफी साथ निभाया है. एक्ट्रेस की दोनों बेटियां राइमा सेन और रिया सेन ने भी फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई थी.

राजनीति में भी रखा कदम
एक्टिंग के अलावा मुनमुन सेन को पेंटिंग करने का भी काफी शौक है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बल्लीगंज सरकारी हाई स्कूल में पढ़ाया और फिर चित्रबानी में ग्राफिक्स पढ़ाया. इसके अलावा वो इंग्लिश भी पढ़ाती थीं. फिल्मी करियर के साथ ही साथ एक्ट्रेस ने साल 2014 में राजनीतिक गलियारों में भी अपना कदम रखा था. एक्ट्रेस को पुरानी चीजों का कलेक्शन करना भी काफी पसंद है.
