
वक्फ संशोधन बिल के मामले में फिल्म क्रिटीक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इस बिल का समर्थन किया है. केआरके ने कहा है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री शाह का पूरा समर्थन करेंगे अगर वो वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से खत्म कर दें.
कमाल राशिद खान ने एक्स (पहले ट्विटर) एक ट्वीट करते हुए लिखा, “वक्फ बोर्ड ने मेरे लिये या मेरे किसी दोस्त या किसी और रिश्तेदार या फिर मेरे गांव या किसी और इलाके के किसी और शख्स के लिए क्या किया है? कुछ भी नहीं किया. वक्फ बोर्ड कुछ भ्रष्ट मुसलमानों के लिए अपना घर चलाने का ऑर्गनाइजेशन है. इसलिए इसमें संशोधन कर के बीजेपी सरकार अच्छा काम कर रही है. मैं अमित शाह और नरेंद्र मोदी का पूरा समर्थन करूंगा अगर वो इस संस्था को पूरी तरह से खत्म कर दें.”
केआरके का ट्वीट
पलट गए केआरके
केआरके अपने विवाद बोल के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वो केंद्र सरकार पर भी तीखे वार करते दिखाई देते हैं. हालांकि केआरके कब किस पक्ष में आ जाएं, ये कहना हर किसी के लिए मुश्किल है. लंबे वक्त से केंद्र की नीतियों का विरोध करते आ रहे केआरके ने इस बार उनकी ओर से लाए इस वक्फ संशोधन बिल का सपोर्ट कर दिया है.
केआरके का ये रूप देखकर कई लोग उन पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “तुझे क्या हो गया?” एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, “डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है.” हालांकि कुछ लोग केआरके के इस फैसले को सही भी ठहरा रहे हैं.
लोकसभा से पास हुआ बिल
वक्फ संशोधन विधेयक पर लंबे वक्त से विवाद हो रहा है. इस बीच बुधवार को केंद्र सकार ने लोकसभा में इस बिल को पेश किया. करीब 12 घंटे तक बिल पर चर्चा हुई और आधी रात को इस पर वोटिंग कराई गई. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े तो इसके खिलाफ 232 वोट डाले गए. इस तरह ये बिल लोकसभा से पास हुआ. अब बिल राज्यसभा में पेश हुआ है. गुरुवार को इस पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है.
